प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़ ================================== 1 राहुल गांधी को बड़ा झटका, संसद की सदस्यता खत्म, मानहानि केस में दो साल की हुई थी सजा। 2 प्रियंका गांधी
चंडीगढ़ , 23 मार्च। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को कैंसर है। आज उनका ऑपरेशन है। उन्होंनेकल ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि उनका कैंसर दूसरे स्टेज में
गुजरात, 23 मार्च। सूरत जिला अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया है.गुजरात की सूरत जिला अदालत (Surat District Court) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
कीर्ति दुबे, बीबीसी संवाददाता *बीते दिनों दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी चर्चा में रही. सीबीआई ने दिल्ली सरकार की साल 2021 की शराब नीति में अनियमितताओं के सिलसिले में ये गिरफ़्तारी की है. इस गिरफ़्तारी को आम आदमी
*सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शमा बांधा बीकानेर , 26 जनवरी। केन्द्रीय कारागृह बीकानेर पर आज 74 वें गणतंत्र दिवस का समारोह धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कारागृह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं
*बीकानेर , 17 मार्च। अनंत की यात्रा पर चल दिए शासन माता जी असाधारण साध्वीप्रमुखा श्री कनकप्रभा जी. आज सुबह 8.45 बजे चौविहार संथारा में महाप्रयाण हो गया। आचार्य श्री महाश्रमण जी ने पांच दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान की घोषणा की है।महाप्रयाण
साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा माइकल एंजिलो बहुत समय से एक मूर्ति पर काम कर रहा था। मूर्ति के एक-एक अंग पर बारीकी से ध्यान देता था। पास खड़े एक व्यक्ति को कुछ अटपटा-सा लगा। उसने माइकल से प्रश्न किया तो वह बोला-
बीकानेर , 29 मार्च। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हो गई है। बुधवार को बीकानेर में एक ही दिन में चार नए कोरोना केस सामने आए हैं। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर पंद्रह तक
बीकानेर, 29 मार्च। बगीचा प्रन्यास के तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग राजस्थान सरकार के सदस्य सांगीलाल वर्मा का नागरिक अभिनंदन ब्रह्म बगीचा के सभागार में किया गया। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि सखा
बीकानेर, 29 मार्च। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार ने बताया कि कालू स्थित जगदंबा
बीकानेर, 29 मार्च । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 110 अस्थाई रेजिडेंट डॉक्टर पदों के लिए योग्य उम्मिद्वारों से आवेदन आमंत्रित किये गए है। प्रधानाचार्य एवं
नयी दिल्ली , 29 मार्च। देश में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 2151 नए मरीज मिले हैं। जबकि 7 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 11903 हो गए हैं, जो पिछले
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
==================================
1 संसद में कार्यवाही का 12वां दिन:कांग्रेस ने दोनों सदनों के अपने सांसदों की बैठक बुलाई, आज भी ब्लैक प्रोटेस्ट होने की संभावना।
2 स्टाफ नर्स के 4852 पदों
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com