25 January 2023 08:47 PM
बाफना स्कूल में माननीय सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का परीक्षा पर विद्यार्थियों के साथ संवाद का कार्यक्रम हुआ जिसमें स्कूल के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों को दी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी पुस्तक।
बीकानेर , 25 जनवरी। सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने परीक्षा के डर को विद्यार्थियों के मन मस्तिक से दूर करने के लिए कहा कि आप सभी के अंतर्मन में परीक्षा को लेकर बहुत सारे डर अंतर्निहित होते हैं। उन सभी अंतर्निहित डर का कारण सभी की महत्वकांक्षाएं होती है। उनकी पूर्ति का दबाव विद्यार्थी के दिलो-दिमाग में हरदम रहता है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि परीक्षा ही हमारी सफलता की एकमात्र निशानी नहीं है, सफलता प्रतिभा से भी मिल जाती है अतः उस पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सफलता के लिए सबसे जरूरी है हमारे प्रयास, जिन्हें हम सभी को निरंतर करते रहना चाहिए।
मेघवाल ने सभी विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित करवाई जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के लिए 28 प्रकार के सूत्र बताएं हैं। पुस्तक में अभिवकों के लिए भी 6 प्रकार के सूत्र बताये गये हैं। मेघवाल नए बच्चों से आगामी 27 तारीख़ को नरेन्द्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा अधिक से अधिक संख्या में सुनने के लिये बच्चों को प्रेरित किया।
स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने इस बात की सराहना की कि माननीय सांसद अर्जुनराम जी ने विद्यार्थियों से ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से परीक्षा पर संवाद कर उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया तथा उनके मन मस्तिष्क से परीक्षा के प्रति होने वाले डर को कम किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से डॉ वोहरा ने माननीय सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया।
RELATED ARTICLES