26 January 2023 09:27 PM
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शमा बांधा
बीकानेर , 26 जनवरी। केन्द्रीय कारागृह बीकानेर पर आज 74 वें गणतंत्र दिवस का समारोह धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कारागृह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं आर. ए. सी. गार्ड व जेल गार्ड के द्वारा सलामी दी गई। राजस्थान सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत 26 जनवरी 2023 के अवसर पर अपनी कुल सजा अवधि की दो तिहाई सजा अवधि पूरी कर लेने पर विशेष माफी देते हुये राज्य सरकार के आदेशों की पालना में 02 बंदियों (सलीम पुत्र हनीफ खाँ, सुनील पुत्र सोहनलाल ) को समयपूर्व रिहा किया जाना था, जिनको आज दिनांक 26.01.2023 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकार जैन लूणकरण छाजेड़ व अधीक्षक श्रीमान आर. अनन्तेश्वरन् द्वारा माला पहनाकर मिठाई खिलाकर व प्रमाण पत्र देकर कारागृह से समयपूर्व रिहा किया गया। कारागृह में आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान बीकानेर से पधारे हुये जितेन्द्र सारस्वत व उनकी टीम केसदस्यों साधना सारस्वत ,राजेश मुंजाल , आशी जैन द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में गुरु ॐ गुरु , नारायण नारायण , कृष्ण गोविंदा , जय जय दुर्गे माँ व मेरा कर्मा तूं मेरा धर्मा तूं सुनवाकर सब को भाव विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि पत्रकार जैन लूणकरण छाजेड़ ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रत्येक बंदी यह संकल्प करें की मैं अच्छा इन्सान हूँ। सकारात्मक सोच से आप अपने बंदीकाल को आराम से काट सकतें हैं। उन्होंने कहा की व्यक्ति को अपने पूर्व जन्मों के क्रमों के कारण भी सजा भुगतना पड़ता है। सभी को देश के संविधान के प्रति आस्था रखने व गर्व करने की बात कहते हुए कहा की हमारे संविधान की विशेषता के कारण आज दो कैदियों को समय से पूर्व रिहा किया गया है।
कार्यक्रम के अन्त में अधीक्षक आर. अनन्तेश्वरन् द्वारा बंदियों को संबोधित कर समाज में पुनः स्थापित होने, अपराध की दुनिया से दुर रहने एवं चरित्र निर्माण करने का संदेश दिया। सांस्कृतिक समारोह में एक बंदी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जिससे सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। आर्टऑफ लिविंग की साधना सारस्वत ने बंदियों को सम्बोधित करते हुए कहा सभी कैदी प्रतिदिन ध्यान , योग व दीर्घ श्वांस का प्रयोग करें। चिकित्सक महोदय डॉ गर्ग ने भी एक गीत सुनाया। सभी बंदियों को नगरनिगम बीकानेर द्वारा भिजवाये गये लड्डुओं का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जेल चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा व अन्य चिकित्सा स्टाफ, कारापाल गण एवं अन्य जेल स्टाफ व आर. ए. सी. स्टाफ मौजूद रहा।
RELATED ARTICLES