01 October 2020 08:44 AM
प्रस्तुतकर्ता- राजेश खटेड़
1.केंद्र सरकार ने 15 अक्टबूर से मल्टिप्लेक्स, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल आदि खोलने की इजाजत दी।
2.केंद्र सरकार से सलाह लिए बिना राज्य सरकारें कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन ना लगाएं। राज्यों के अंदर और अंतरराज्यीय परिवहन पर कोई रोक नहीं.
3.सामाजिक, खेल, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक कार्यक्रमों आदि को पहले ही अधिकतम 100 लोगों के साथ आयोजित करने की अनुमति दे दी जा चुकी है.
4.Unlock 5.0: स्कूलों को खोलने पर 15 अक्टूबर के बाद फैसला कर सकेंगे राज्य, माता-पिता की मंजूरी जरूरी.
5.महाराष्ट्र में होटल, फूड कोर्ट, रेस्ट्रॉन्ट-बार आदि को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति। 5 अक्टूबर से खोलने की इजाजत.
6.गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर अनलॉक को लेकर केंद्र की नई गाइडलाइन का पालन करने को कहा.
7.भारत-चीन के बीच जल्द होगी 7वें दौर की सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत, WMCC बैठक में तनाव घटाने पर बनी रजामंदी.
8.हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से CM योगी ने की बात, 25 लाख रुपए, घर और नौकरी का ऐलान.
9.हाथरस गैंगरेप पर सोनिया गांधी ने यूपी सरकार को घेरा, बोलीं- गुस्से में हैं करोड़ों लोग.
10.अब बलरामपुर में दोहराई गई हाथरस जैसी दरिंदगी, छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने तोड़ा दम।
11.महाराष्ट्र में महाविकास- आघाडी़ सरकार:शिवसेना ने कहा-गठबंधन पर खतरा नही,फड़नवीस और राउत के बीच बैठक,कोई विशेष महत्व नहीं.
12. बिहार चुनाव: अपनों और परायों को चिराग पासवान का संदेश- LJP हर परिस्थिति के लिए तैयार.
13.भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को किया चुनाव प्रभारी नियुक्त.
14.NDA के घटक दलों को BJP की चेतावनी, कोई भ्रम में नहीं रहे,नीतीश ही बनेंगे सीएम.
15.अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर तक बढ़ा, DGCA ने जारी किया सर्कुलर.
16. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18317 नये मामले सामने आये, 19163 ठीक हुये 481 की मौत.
17.कोरोना का असर: देश में 65 फीसदी की घटी कमाई,16 फीसदी की आय पूरी तरह खत्म।
18. राजस्थान में नगर निगम चुनावः गहलोत सरकार को झटका, समय सीमा बढ़ाने की याचिका हाईकोर्ट में खारिज , कोई बहाना नहीं .
19.IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स की युवा ब्रिगेड ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स पर शाही जीत.
============
सोना - 277= 50404
चांदी - 2547 = 59919
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com