21 June 2021 09:19 PM
बीकानेर, 21 जून (थार न्यूज़)। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्जला एकादशी पर जरुरतमंदों को मटकियां वितरित की गई। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि इस अवसर पर 101 मटकियों व पंखियों का वितरण किया गया एवं गौसेवा कार्य किए गए। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि वितरण कार्यक्रम में शंभु गहलोत, आदर्श शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, पंकज कच्छावा, रामचन्द्र सैन, तेजाराम राव, रमेश भाटी, भगवानसिंह मेड़तिया, जितेन्द्र आचार्य, आनन्द सोनी, प्रणव भोजक आदि शामिल रहे।
RELATED ARTICLES