13 May 2022 11:05 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़
====================
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने 98 देशों को 200 मिलियन कोविड वैक्सीन की डोज सप्लाई की है। भारत ने परीक्षण, उपचार और डेटा प्रबंधन के लिए कम लागत वाली कोविड शमन तकनीक विकसित की है
2 पीएम मोदी ने कहा, WTO और WHO में सुधार जरूरी; स्वास्थ्य संबंधी आपात चुनौतियों से निपटने पर भी दिया जोर
3 वैक्सीन और दवाओं तक सबकी पहुंच बने आसान, ऐसी बने ग्लोबल सप्लाई चेन', बोले पीएम मोदी
4 भाजपा के चुनावी माडल से मुकाबले का भी संकल्प लेगी कांग्रेस, उदयपुर में आज से है पार्टी का चिंतन शिविर
5 'कांग्रेस मुक्त भारत' कभी नहीं होगा, ऐसी बात करने वालों से देश मुक्त हो जाएगा: अशोक गहलोत
6 सचिन पायलट बोले, एनडीए का मुकाबला करने के लिए यूपीए प्स का गठबन्धन सबसे बेहतर विकल्प
7 पायलट ने भाजपा पर मुददों से ध्यान भटकाने कुछ असामाजिक तत्व स्मारकों, सड़कों का नाम बदलने जैसी मांगों के जरिए महंगाई जैसे मुददों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं। ताजमहल और कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की आसमान छूटी कीमतों को कम करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
8 बढ़ेगी क्षमता: ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के अत्याधुनिक वर्जन का हुआ सफल परीक्षण, सुखोई से की गई लॉन्चिंग
9 भारत-इस्राइल संबंध: दोनों देशों के कृषि मंत्रियों ने द्विपक्षीय साझेदारी की मजबूती पर की चर्चा, तोमर बोले- देश के 75 गांवों का होगा कायाकल्प
10 छत्तीसगढ़: रायपुर हवाई अड्डे पर हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख
11 अप्रैल में अनुमान से ज्यादा बढ़ी खुदरा महंगाई, उछलकर 7.79 फीसदी पर पहुंची, यह बीते आठ साल में सबसे ज्यादा
12 भीषण गर्मी से राहत दिलाएंगे बादल, इस बार जल्दी आ रहा है मॉनसून,आइएमडी ने कहा कि समय से चार दिन पहले 26 मई को मानसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है। 15 मई को पहली मौसमी बारिश होने की उम्मीद है।
13 मुंबई ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, चेन्नई हुई प्लेआफ की दौड़ से बाहर
14 रानिल विक्रमसिंघे: चुनाव में नहीं जीत पाए थे एक भी सीट, फिर भी बन गए श्रीलंका के प्रधानमंत्री, भारत से है करीबी।
============================
सोना - 647= 50,175
चांदी -2,053 =58,699
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com