24 January 2023 10:52 PM
मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरुर करेंगे हम थीम पर होगा कार्यक्रम आयोजित
जयपुर, 24 जनवरी (थार न्यूज़)। निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कल 25 जनवरी को हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र इस समारोह की शोभा बढ़ायेंगे। मुख्य सचिव उषा शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के राज्य निर्वाचन आईकॉन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में भी उत्साहपूर्वक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत 2 वर्षों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस ऑनलाईन आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह कार्यक्रम भव्य रूप से एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
RELATED ARTICLES