15 October 2020 10:32 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़
================
1.पीएम मोदी ने तेलंगाना सीएम केसीआर और आंध प्रदेश सीएम जगन मोहन रेड्डी से फोन पर बात की,दोनों राज्यों में भारी बारिश के चलते हालात बेहद खराब हैं। मोदी ने दोनों मुख्यमंत्रियों को केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
2.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनका मंत्रालय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के हालात पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश हो रही है.
3.महाराष्ट्र में आज से चलेगी मेट्रो और खुलेगी लाइब्रेरी, पर मंदिर खोलने पर नहीं हुआ कोई फैसला.
4.बांग्लादेश से तुलना पर राहुल को मोदी सरकार का जवाब, यूपीए-2 की तुलना में 11 फीसदी अधिक बढ़ी जीडीपी.
5.मोरेटोरियम पर SC ने केन्द्र से कहा- आपके हाथों में आम लोगों की दिवाली.
6.कोरोना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, महामारी से लोगों को बचाने के लिए वैश्विक सहयोग की जरूरत।
7.90 फीसदी से अधिक हुआ यूपी का कोरोना रिकवरी रेट, CM बोले- फिर भी वैक्सीन आने तक ना हो कोई लापरवाही.
8.केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब लाएगा कानून, 19 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र.
9.अमरिंदर सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण.
10.बिहार चुनाव: बीजेपी ने 35 उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी सूची जारी की.
11. महाराष्ट्र: नासिक में इनकम टैक्स विभाग ने 9 प्याज व्यापारियों के यहां छापा मारा। होलसेल मार्केट में प्याज के दाम 4,800 रुपये तक पहुंच गए हैं जिससे फुटकर में कीमतें खासी बढ़ गई हैं।
12.हैदराबाद के बाद अब मुंबई और पुणे में आया 'जल सैलाब', सड़कें बनीं दरिया, आज भी भारी बारिश की चेतावनी.
13. महाराष्ट्र में भारी बारिश: उत्तरी कोंकण समेत मुंबई और ठाणे में रेड अलर्ट घोषित।
=================
सोना + 265 = 50510
चांदी + 1010 = 61552
RELATED ARTICLES