15 January 2022 10:11 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व दीपंकर छाजेड़
============================
1 17वीं लोकसभा का 8वां सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 8 अप्रैल को समाप्त होने की संभावना है। केंद्रीय बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा"
2 जनरल बिपिन रावत के चॉपर हादसा में न तकनीकी खामी, न पायलट की गलती, IAF ने बतायी Mi-17 V5 दुर्घटना की वजह,मौसम के अचानक बिगड़ने की वजह से चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ
3 लद्दाख विवाद: चीनी मीडिया ने की भारत की तारीफ, बोला-सकारात्मक रही 14वें दौर की वार्ता…बन रहा दोस्ताना माहौल.
4 आठ यात्रियों तक के वाहनों के लिए छह एयरबैग अनिवार्य हैं, नितिन गडकरी का एलान
5 गणतंत्र दिवस से पहले दहशत फैलाने की कोशिश: बम मिलने के बाद दिल्ली में रेड अलर्ट, पुलिसकर्मियों को सर्तक रहने के आदेश
6 राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना से 34 लोगों की मौत,जबकि 24,383 नए केस मिले है, 26,236 मरीज ठीक भी हुए
7 कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत, जबकि 28,723 नए केस मिले है, 3,105 मरीज ठीक
8 राजस्थान शुक्रवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10307 नए केस मिले है
9 भगदड़ से भगवा कैंप में खलबली मचा अखिलेश दे रहे कड़ी टक्कर, लेकिन सता मे फिर आती दिख रही है बीजेपी:टाईम्स नाउ सर्वे
10 स्वामी प्रसाद के साथ सपा में शामिल हुए भाजपा के आठ बागी विधायक, कार्यक्रम में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
11 लखनऊ: भाजपा के बागी मंत्रियों और विधायकों के सपा में शामिल होने के कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, मुकदमा दर्ज
12 राजस्थान: अलवर गैंगरेप केस में नया मोड़, पुलिस ने अब रेप से किया इनकार, सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
13 विराट का सपना टूटा, दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत, 1-2 से मिली हार।
=============================
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com