18 March 2023 09:43 AM
प्रस्तुतकर्ता- राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
=================================
1 PM मोदी आज ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे:100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, सरकार ने मिलेट्स को G20 का हिस्सा बनाया।
2 शादी के लिए 28 KM पैदल चला दूल्हा:परिवार के 30 लोग रात भर चलकर दुल्हन के घर पहुंचे, ड्राइवरों की हड़ताल वजह बनी।
3 सुरक्षा एजेंसियों की पोल:एक गुजराती ठग खुद को पीएमओ का अफ़सर बताता रहा और सरकारी अफ़सर जी-हज़ूरी करते रहे।
4 गहलोत ने क्यों लिया सबसे बड़ा राजनीतिक खतरा:जहां पार्टी कमजोर, वहां भी नए जिले, 2023 में CM फेस को लेकर संकेत साफ ?
5 इंफ्लुएंजा वायरस को लेकर DDMA की बैठक आज:इससे निपटने और फैलने से रोकने पर चर्चा होगी, CM अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे।
6 ममता-अखिलेश ने बनाया नया मोर्चा:BJP-कांग्रेस को नो एंट्री।
7 वानखेड़े में 11 साल बाद वनडे जीता भारत।
8 वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री, मियामी ओपन में नहीं खेल पाएंगे।
9 भारत-बांग्लादेश मैत्री डीजल पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे मोदी-शेख हसीना:377 करोड़ लागत, 10 लाख मीट्रिक टन सालाना की क्षमता।
10 बांग्लादेश और भारत के बीच तेल पाइपलाइन का किसे होगा फ़ायदा।
11 बांग्लादेश ने कभी भारत को छोड़ा था पीछे, अब टूट रही है अर्थव्यवस्था की रीढ़।
12 लाइव इमरान ख़ान आज तोशाख़ाना मामले में होंगे कोर्ट में पेश।
13 कनाडा में भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं कई भारतीय?
14 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन- एक कीपर बल्लेबाज़ सफल, दूसरे पर बढ़ा दबाव।
15 राहुल गांधी की लंदन स्पीच पर हंगामा जारी, सोमवार तक के लिए संसद फिर से स्थगित। कांग्रेस सांसद बोले- राहुल को बोलने दो, भाजपा सांसदों ने माफी के लिए नारेबाजी की।
16 राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट का हिस्सा', जेपी नड्डा बोले- विदेशी धरती पर कर रहे भारत का अपमान।
17 अडाणी मामले से बचने के लिए राहुल को राष्ट्रविरोधी बोल रहे हैं नड्डा : खड़गे।
18 'राहुल गांधी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, जिस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए', शशि थरूर की दो टूक।
19 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 796 हो गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 109 दिनों के बाद 5,000 से अधिक हो गई।
20 संसद बंद तो बाहर गर्मी बढ़ा रहा विपक्ष, डफली-तख्ती-तालियों से विरोध- अडानी के लिए JPC की मांग।
21 4796 पूर्व MP, हर साल 70 करोड़ का खर्च... पूर्व सांसदों की पेंशन बंद कराने के लिए निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्ठी।
22 यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल, काम पर नहीं लौटने पर सरकार ने दी एस्मा और एनएसए लगाने की चेतावनी।
23 महिलाओं को महाराष्ट्र सरकार का बड़ा तोहफा, बस से सफर में 50% की छूट, आज से ही लागू हुई सुविधा।
24 रोज गिराती है पत्ते मेरे...': AAP से रिश्तों का एलजी ने शायराना अंदाज में दिया जवाब, हंस पड़े CM समेत सभी MLA.
25 राजस्थान में आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे, तीन दिन और अलर्ट,बेमौसम बारिश की जद में देश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान।
26 पहला वनडे:ऑस्ट्रेलिया 188/10(27.5) पर ऑल आउट, भारत 33/3 (8.5
27 शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स में 350 अंकों का उछाल, निफ्टी भी हरे निशान पर बंद।
28 दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, तेज बूंदाबांदी के साथ वीकेंड पर सुहाने मौसम की सौगात।
29 बैन हटने के बाद फेसबुक पर वापस लौटे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पहला पोस्ट किया- आई एम बैक।
30 रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, युद्ध अपराध के लिए ठहराया जिम्मेदार।
31 विपक्ष बातचीत के लिए आए तो संसद का गतिरोध हो सकता है दूर: अमित शाह
32 दिल्ली आबकारी नीति मामला: अदालत ने आप नेता मनीष सिसोदिया की ईडी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ाई, अब 22 मार्च को होगी सुनवाई।
33 CM गहलोत ने खेला मास्टर स्ट्रोक. राजस्थान को मिले 19 नए जिले, 3 नए संभाग।
34 महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे ने सीएम शिंदे पर साधा निशाना, मुंबई में 260 करोड़ रुपये के स्ट्रीट फर्नीचर "घोटाले" का लगाया आरोप।
35 दिल्ली विधानसभा में हंगामा: उपराज्यपाल के भाषण में भाजपा विधायकों के बाधा डालने के खिलाफ सदन ने किया प्रस्ताव पारित।
36 उत्तराखंडः अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित की आज कोर्ट में होगी पेशी।
37 अमेरिका के लिए सिरदर्द बना नित्यानंद का कैलासा ! 30 शहरों के साथ किया फर्जी समझौता।
38 कोहली पर चढ़ा नाटू-नाटू का खुमार, लाइव मैच में लगाए ठुमके।
39 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दोतरफा फायरिंग से दहला इलाका।
40 पकड़ा गया यूट्यूबर प्रिंस दीक्षित, एनच-24 पर कारों का काफिला लेकर मचा रहे थे उधम।
41 दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने की प्लानिंग में लगे शख्स अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है। दरअसल नॉन बैंकिंग फाइनैंशल कंपनी कुबेर ग्रुप के दिवंगत मालिक पीसी शर्मा की फर्जी वसीयत बनाकर उनके भतीजे पर 500 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश रचने का आरोप है।
=================================
सोना + 1,414= 59,420
चांदी + 2,118= 68,649
RELATED ARTICLES