20 January 2022 01:55 PM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व दीपंकर छाजेड़
============================
1 विशेषज्ञ समिति ने कोविशील्ड, कोवैक्सीन को नियमित विपणन मंजूरी देने की अनुशंसा की.
2 आम बजट में ई-पंचायत को मजबूत करने पर होगा जोर, ग्रामीण आबादी की बेहतरी के लिए कृतसंकल्प है सरकार।
3 नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू, आज से विकल्प भरने का अवसर, 24 जनवरी तक पंजीकरण के साथ कर सकते हैं फीस जमा.
4 जी न्यूज़ और DesignBoxed के सर्वे के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी 245 से 267 , अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 125 से 148 , मायावती की बसपा को 5-9 सीटें, कांग्रेस को 2-7 और अन्य को 2-6 सीटें मिलती दिख रही हैं. मालूम हो कि 403 सदस्यीय यूपी विभानसभा में बहुमत का आंकड़ा 202 है.
5 राज्य के 11 लाख लोगों की राय ली है. ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि 2017 की तुलना में बीजेपी को सीटों का नुकसान हो सकता है. वहीं, समाजवादी पार्टी का दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने का अनुमान लगाया जा रहा है.
6 केरल में संक्रमण के रोजाना मामलों ने पकड़ी रफ्तार, दिल्ली-महाराष्ट्र में भी केस बढ़े।
7 महाराष्ट्र में कोरोना के 43 हजार, कर्नाटक में 40 हजार, केरल में 34 हजार और दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा नए मामले।
8 गुजरात में पिछले 24 घंटों में 20,966 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 9828 लोग ठीक हुए और 12 मौतें हुई हैं.
9 राजधानी जयपुर में 3310 नए केस मिले हैं। बुधवार को प्रदेश भर में 13398 नए केस मिले हैं। अलवर में 1244 और जोधपुर में 1212 नए केस मिले हैं। जबकि उदयपुर में 876 केस मिले हैं.
10 ICU में ही हैं लता मंगेश्कर, इलाज करने वाले चिकित्सक ने कहा - उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।
11 यूपी चुनाव 2022: बीजेपी का गठबंधन फाइनल, अपना दल और निषाद पार्टी के साथ लड़ेगी चुनाव।
12 दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई विजय रावत (सेना से रिटायर्ड) भाजपा में शामिल हुए.
13 "चुनावी राज्यों में विपक्ष के लोगों के यहां छापे पड़ते हैं जिससे लोगों को डराया जा सके। क्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा के मुख्यमंत्रियों के रिश्तेदारों के यहां छापे नहीं पड़ते? भाजपा भी चुनाव लड़ती है उसके साथ केंद्रीय एजेंसी भी चुनाव लड़ती है: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल"
14 गहलोत सरकार का बजट सत्र 9 फरवरी से, कैबिनेट में प्रस्ताव हुआ अनुमोदित, प्रस्ताव राज्यपाल को भेजने की तैयारी।
15 सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर से बरामद हुए कैश और सोना, अब कस सकता है आयकर विभाग का शिकंजा।
16 एलन मस्क के लिए पलक पांवड़े बिछाने को तैयार हैं कई राज्य, अब बेंगलुरु में टेस्ला प्लांट स्थापित करने के लिए किया आमंत्रित।
17 बेगलुरु:3000 फीट की ऊंचाई पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो के 2 विमान हवा में टकराने से बचे, रडार कंट्रोलर ने 400 यात्रियों की बचाई जान, यह घटना 7 जनवरी की है, इसका खुलासा अब हुआ है.
18 1st ODI: भारत पार्ल के मैदान पर 25 साल में पहली बार हारा, दक्षिण अफ्रीका ने 31 रन से हराया।
===========================
सोना + 463= 48,389
चांदी +1,360= 64,379
RELATED ARTICLES
06 October 2021 08:49 PM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com