20 May 2023 09:03 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
=================================
1 G7 Summit: राष्ट्रपति जेलेस्की के साथ आज बैठक करेंगे PM मोदी, जापान में भारतीय प्रवासियों से की बात।
2 भारत अपनी संप्रभुता-गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार, पीएम मोदी ने पाक को दी नसीहत।
3 PM मोदी ने हिरोशिमा में जापानी पीएम फुमियो किशिदा से की मुलाकात, व्यापार समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
4 फिर नोटबंदी।! 2000 रुपये के नोट बंद करने की तैयारी में RBI, बदलने के लिए दिया 4 महीने का वक्त।
5 23 मई से 20000 रुपये की लिमिट तक बैंक से बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट, खातों में जमा कर सकते हैं नोट।
6 दो हजार का नोट: एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर सरकार; कहा- पहले काम करने और फिर सोचने का नतीजा।
7 सिद्धारमैया CM और शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की आज लेंगे शपथ, विपक्षी एकजुटता का होगा प्रदर्शन।
8 दो दिन के गुजरात दौरे पर अमित शाह, नेशनल अकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग के कैंपस की नींव रखेंगे; BSF की पांच चौकियों का उद्घाटन करेंगे।
9 पायलट बोले- देश में नौजवान,पहलवान और किसान दुखी, धरने पर बैठे पहलवानों से मिले पायलट, कहा- किसके दबाव में कार्रवाई में देरी हो रही।
10 पायलट समर्थक मंत्री बोले: हम वेट एंड वॉच में, मंत्री मुरारीलाल ने कहा- मैं सचिन के साथ, हाईकमान जल्द फैसला करेगा।
11 जयपुर में योजना भवन के बेसमेंट में मिली दो करोड़ से ज्यादा की नकदी, एक किलो सोना, आठ कर्मचारी हिरासत में।
12 केंद्र ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा, दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार उपराज्यपाल के पास ही रहेंगे; AAP बोली- ये तानाशाही
13 सावरकर के जन्मदिन पर देश को मिलेगा नया संसद भवन, 28 मई को PM मोदी करेंगे उद्घाटन।
14 सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 जज-अब 34 की फुल स्ट्रेंथ, CJI चंद्रचूड़ ने जस्टिस प्रशांत मिश्रा और वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन को शपथ दिलाई।
15 किरेन रिजिजू ने अर्थ-साइंस मंत्रालय जॉइन किया, कहा- किसी गलती की वजह से लॉ मिनिस्ट्री नहीं गई, फेरबदल सरकार की प्रोसेस का हिस्सा।
16 राहुल गांधी इस महीने के आखिर में अमेरिका जा रहे हैं. इससे पहले इसी साल मार्च में हुआ उनका लंदन दौरा काफी सुर्खियों में रहा था।
17 PM नरेंद्र मोदी समेत 4 गुजरातियों का भारत के इतिहास में है अद्भुत योगदान: अमित शाह।
18 हिंडनबर्ग अडानी मामले पर SC कमेटी की रिपोर्ट- पहली नजर में कोई फर्जीवाड़ा नहीं, SEBI करे आगे की जांच।
19 नवीन पटनायक की भविष्यवाणी, 2024 में मोदी ही बनेंगे PM, कुछ दिन पहले ही विपक्षी एकता के लिए ममता और नितीश कुमार ने मुलाकात की थी
20 कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए सुभाष महरिया, 6 साल बाद फिर थामा BJP का दामन, पूर्व IAS और IPS भी पार्टी से जुड़े।
21 . 11 जुन को क्या करेंगे सचिन पायलट, राजस्थान की राजनीति में जारी है अटकलों का दौर, 11 अप्रैल को अनशन, 11मई को अजमेर से जयपुर पैदल यात्रा, और अब 11 जुन इस दिन दिग्गज नेता स्व.राजेश पायलट की पुण्यतिथि है.
22 सिद्धारमैया-शिवकुमार ने आलाकमान को दिलाया एकजुटता का भरोसा, बीस 20 मई को होगा शपथग्रहण समारोह
23 . 200 करोड़ के बेहद करीब 'द केरल स्टोरी', विवादों के बीच भी जारी जोरदार कमाई।
24 शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद, अडाणी के शेयर उछले।
25 सिद्धारमैया का शपथ ग्रहण: एक मंच पर जुटेंगे विपक्षी नेता, सिर्फ़ फ़ोटो ऑप या आगे बढ़ेगी बात।
26 लाइव विदेश में क्रेडिट कार्ड से खर्च के नियमों पर सरकार ने दिया स्पष्टीकरण।
27 गणित के समीकरणों में उलझा आईपीएल का प्लेऑफ़, अब भी सात टीमें रेस में, देखें कैसे?
28 आईपीएलः आख़िरी ओवर में पंजाब किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ़ की उम्मीद बरकरार रखी.
29 दुनिया के सात शक्तिशाली देश रूस और चीन को घेरने की तैयारी में
अमेरिका के कर्ज़ संकट का भारत पर कैसा असर।
30 राजस्थान के लिए फिर संकटमोचन बने शिमरोन हेटमायर, पंजाब को 4 विकेट से मिली हार।
31 हज के लिए सऊदी अरब की पहली उड़ान रविवार को, 10 हजार रियाल ही ले सकेंगे।
32 MP के 'योगी' बनना चाहते हैं बागेश्वर सरकार! बिहार दौरे पर संत कम BJP के ब्रांड एम्बेसडर ज्यादा लगे।
33 वोट हमारा, राज तुम्हारा, नहीं चलेगा...आखिर बसपा को क्यों याद आया चार दशक पुराना नारा।
34 करन और हेटमायर के बीच मैदान पर गरमाया माहौल, पंजाब और राजस्थान के मैच में खूब हुआ ड्रामा।
35 . पारा 43 डिग्री पहुंचने वाला है , अभी दो दिन और झेलनी होगी गर्मी।
36 अमृतसर के 2 युवक इंडोनेशिया में फंसे:एजेंट ने भेजा था विदेश, 5 दिन किडनैप रहे; पुलिस ने कत्ल के आरोप में पकड़े।
36 सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे:डीके शिवकुमार पहली बार डिप्टी CM बनेंगे; समारोह में AAP को न्योता नहीं।
37 डिप्टी सीएम तेजस्वी के खिलाफ मानहानि का मामला:अहमदाबाद कोर्ट में आज सुनवाई के बाद तेजस्वी को समन भेजने पर होगा फैसला।
38 . 2000 का नोट सर्कुलेशन से बाहर होगा:30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे।
39 शिक्षक भर्ती घोटाला केस में अभिषेक-बनर्जी से CBI पूछताछ करेगी:TMC नेता ने कहा था- एक दिन पहले नोटिस नहीं मिला, फिर भी जाउंगा।
40 हिरोशिमा में जापानी प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण।
41 ममता सरकार को झटका!, रामनवमी हिंसा की जांच करेगी NIA, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार।
============================
सोना + 667=60,390
चांदी + 1,207 = 73,350
RELATED ARTICLES