20 September 2022 08:52 PM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व दीपंकर छाजेड़
==============================
1 लोगों का भरोसा बनाए रखना फिनटेक उद्योग की जिम्मेदारी, वित्तीय सुरक्षा के लिए करने होंगे अथक प्रयास: पीएम मोदी
2 जनता को पीएम मोदी पर भरोसा, गुजरात में जेपी नड्डा बोले- लिखी जा रही है विकास की नई गाथा.
3 विपक्ष पर नड्डा का निशाना, बोले- चुनाव से पहले ये लोग बोलते हैं, नतीजों के बाद भागते हुए दिखते हैं
4 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह भारत जोड़ो यात्रा के बीच से दिल्ली नहीं लौटेंगे
5 पहले राहुल को मनाने की कोशिश करेंगे गहलोत, नहीं मानने पर भरेंगे नामांकन, पायलट ने भी दे दी टेंशन
7 एबीपी न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गहलोत ने भी शर्त रख दी है कि फिर राजस्थान का मुख्यमंत्री सचिन पायलट को नहीं बल्कि सी पी जोशी को बनाया जाए. सीपी जोशी इस समय राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं
8 सचिन पायलट फैक्टर से टेंशन! अशोक गहलोत से नहीं छूट रहा राजस्थान का मोह, चाहें प्रदेश-पार्टी अध्यक्ष एक साथ
9 कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने की कवायद, रीति-नीति बदलने से ही सुधरेगी पार्टी की दशा और दिशा
10 कांग्रेस का आरोप, देश में हर घंटे आत्महत्या कर रहा है एक किसान, केंद्र सरकार जिम्मेदार.
11 थलसेना से हटेंगे ब्रिटिश काल के प्रतीक परंपराएं, वर्दी और रेजीमेंट के नामों में भी होगा बदलाव
12 संयुक्त राष्ट्र में फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की तारीफ, रूस यूक्रेन युद्ध पर दिए बयान का किया स्वागत
13 राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोले शरद पवार'कांग्रेस को ऐसी यात्रा की बहुत ज्यादा जरूरत थी'
14 उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा एलान, 'दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही करेंगे चाहे मंजूरी मिले या नहीं'
15 पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में होगा बड़ा बदलाव! BJP हाईकमान ने मंत्रियों की मांगी रिपोर्ट
16 AAP का सवाल, भाजपा के पास सबूत हैं तो CBI-ED किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही हैं
17 तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में नीतीश ! बोले- इन लोगों को आगे बढ़ाना हैं
18 मुख्य आर्थिक सलाहकार का भरोसा, मौजूदा दशक में भारत 7% के दर से निरंतर करता रहेगा विकास
19 मोहाली में टीम इंडिया की करारी हार, 208 रन बनाकर भी ऑस्ट्रेलिया से गंवा दिया मैच,पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, ग्रीन के अर्धशतक के बाद वेड ने तूफानी बैटिंग से पलटा मैच
20 महंगाई और कंगाली में पाकिस्तान का आटा गीला", कराची में 125 रुपये किलो मिल रहा आटा।
===============================
सोना - 91= 49,211
चांदी - 319= 56,365
RELATED ARTICLES