24 January 2023 10:14 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
==================================
1 एमसीडी की बैठक आज, महापौर और उपमहापौर का होगा चुनाव।
2 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे : आप
3 विधि आयोग ने एक साथ चुनाव कराने पर नए सिरे से विचार मांगा।
4 दिल्ली महापौर चुनाव: आप के विरोध के बावजूद पीठासीन अधिकारी ने कहा, ‘एल्डरमेन’ पहले लेंगे शपथ।
5 जेएनयू छात्रसंघ के पोस्टर में बीबीसी वृत्तचित्र के प्रदर्शन की घोषणा; कार्यक्रम रद्द करने का आदेश।
6 कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हम अपनी जान लगा देंगे...", जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बोले राहुल गांधी।
7 भगोड़े व्यवसायी अतुल गुप्ता की नया दक्षिण अफ्रीकी पासपोर्ट पाने की कोशिश नाकाम हुई।
8 इमरान खान की पार्टी के 45 सांसदों ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली से इस्तीफा वापस लिया।
9 स्पाइसजेट फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदतमीजी करने वाला गिरफ्तार:चिल्लाकर कह रहा था- हिंदी में बात करो, फिर क्रू ने विमान से उतारा।
10 सूरत में कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी:फिर 12km तक घसीटा, हड्डियां बाहर निकलीं; पीछे चल रहे युवक ने बनाई वीडियो।
12 राजस्थान: जेपी नड्डा की पार्टी नेताओं को दो टूक, कहा- ज्यादा हवा में ना उड़ें, MLA नहीं नेता बनने की सोचें, पार्टी संगठन के लिए जी जान से काम करो। इससे ज्यादा महत्वाकांक्षा मत रखो। जो फल मिलना है वो पार्टी दे ही देगी।
13 वाटर बैटल की तैयारी में चीन:अरुणाचल से 30KM दूर सबसे बड़ा बांध बना रहा ड्रैगन, भारत-बांग्लादेश में आर्टिफिशियल फ्लड का खतरा।
14 हायरिंग रेट में भारत टॉप पर, दुनिया में मंदी कासाया:देश में भर्तियों की रफ्तार बढ़ रही, अमेरिका में जाॅब गंंवा रहे भारतीय।
15 राम रहीम के दरबार में सरकार:CM के ओएसडी, MLA, MP ने सफाई अभियान के बहाने लगाई हाजिरी; स्वाति मालीवाल बोलीं- तमाशा शुरू।
16 निर्णायक लड़ाई के दौर में सचिन पायलट:कुछ दिन शांति के बाद आखिर गहलोत पर क्यों हमलावर हुए? क्या हैं भविष्य की संभावनाएं?
17 AAP ने वन नेशन वन इलेक्शन का किया विरोध:केंद्र के प्रस्ताव को बताया गैर संवैधानिक, कहा- ये लोकतंत्र के लिए खतरा।
18 पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ करेंगे बातचीत, 11 बच्चों को मिलेगा पुरस्कार।
19 केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा के सामने भिड़े छात्र नेता,जयपुर में महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी को मारा थप्पड़।
20 सुभाष चंद्र बोस जयंती: RSS प्रमुख बोले- भारत को महान बनाने का नेताजी का सपना अधूरा, हमें मिल कर पूरा करना होगा।
21 खरगे-राहुल ने किया नमन,सुभाष चंद्र बोस जी की 126वीं जयंती पर सादर नमन।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ नेताजी का नारा ‘‘जय हिंद’’ और ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’’ ने सभी को मातृभूमि के प्रति सच्चे समर्पण के लिये जागृत किया।
22 भारत जोड़ो यात्रा: जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा बेराेजगारी, अग्निवीर योजना पर भी सवाल...जम्मू में बोले राहुल गांधी।
23 दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, भारत जोड़ो यात्रा में बोले- बिना प्रमाण के फैलाया झूठ।
24 चीन से सटी सीमा पर तैनात जवानों से मिलने पहुंचे सेना प्रमुख, संवेदनशील इलाकों का दौरा किया।
25 जेपी नड्डा के घर गूंजने जा रही शहनाई, BJP अध्यक्ष को फिर राजस्थानी बहू पसंद,जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी जयपुर की रिद्धि से हो रही है। जेपी नड्डा अगले तीन दिन तक जयपुर में ही रहेंगे। 25 जनवरी तक नड्डा अपने बेटे हरीश की वेडिंग सेरेमनी के फंक्शंस अटैंड करेंगे।
26 राजस्थान विधानसभा बजट सत्र: पेपर लीक पर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा।
27 'संजो कर रखूंगा उनकी याद', शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पीएम मोदी ने किया याद।
28 भागवत मस्जिद गए, तो क्या हिंदुत्व छोड़ दिया था, उद्धव ने BJP-RSS को घेरा, कहा- वे जो करें वो सही, हमसे कहते हैं हिंदुत्व छोड़ दिया।
29 रामचरित मानस विवाद में बढ़ सकती हैं स्वामी प्रसाद मौर्या की मुश्किलें, केस दर्ज कराने के लिए दी गई तहरीर।
30 बजट:खर्च और खपत के दम पर सबसे तेज अर्थव्यवस्था बने रहने की कोशिश, GDP पांच लाख करोड़ डॉलर लक्ष्य।
31 कुश्ती संघ का कामकाज देखने के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, मेरी कॉम होंगी अध्यक्ष।
32 पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच मचा हाहाकार, इस्लामाबाद-कराची-पेशावर के 22 जिलों में बिजली गुल.
33 ईरान के संसद अध्यक्ष ने रूस के साथ मजबूत सहयोग का किया आग्रह।
34 फ्रांस को हराकर क्वार्टर फाइनल में जर्मनी, कोरिया भी अंतिम 8 में।
35 स्वीडन की नाटो में शामिल होने का समर्थन नहीं करेगा तुर्की।
36 द. अफ्रीकी नौसेना रूस व चीन के नौसैनिकों के साथ करेगी अभ्यास।
37 IND vs NZ: आज इंदौर में खेला जाएगा तीसरा वनडे, न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया।
38 कैलिफोर्निया में अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं चार लोगों की मौत।
39 राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को बाल खेल पुरस्कार प्रदान किये।
40 अग्निवीर योजना भारतीय सेना को कर रही है कमजोर:राहुल
41 देशमुख की जमानत के खिलाफ सीबीआई की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज।
============================
सोना +233= 56,891
चांदी - 467 = 68,080
RELATED ARTICLES