25 November 2020 11:54 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़
=============
कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में थे भर्ती.
===================
इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया तक, गांधी परिवार के बेहद भरोसेमंद रहे अहमद पटेल
1.पीएम मोदी ने किया वादा, कहा- भारत जो भी वैक्सीन देगा, वो वैज्ञानिक तौर पर खरी होगी.
2.केंद्र ने अलीबाबा वर्कबेंच, कैमकार्ड समेत 43 मोबाइल ऐप्स किए ब्लॉक, भारत की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के लिए बताया खतरा.
3.डाक विभाग के कंधों पर होगी कोरोना वैक्सीन को देश के हर हिस्से में पहुंचाने की जिम्मेदारी, नेटवर्क की मैपिंग शुरू.
4.पीएम के साथ कोरोना पर बैठक में बोले सीएम गहलोत, कहा- हमारे 82 फीसदी वेंटीलेटर खाली, RTPCR टेस्ट को बताया सबसे विश्वसनीय.
5.CM रूपानी ने PM मोदी को बताया, गुजरात में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में.
6.महाराष्ट्र में कोरोना के 5,439 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है। अब तक 46,683 की मौत.
7.देश की राजधानी में 6224 नए मामले सामने आए हैं और 109 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 100 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है.
8.राजस्थान में आज कोरोना के 3,314 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 19 लोगों की मौत। राज्य में कुल केस 2,50,482 हुए, अब तक 2,200 की मौत
9.पंजाब:खराब तबीयत की वजह से पीएम की बैठक में शामिल नहीं हुए सीएम कैप्टन, आज सिद्धू को लंच पर बुलाया.
10.यूपी : लव जिहाद से संबंधित अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी, कानून का उल्लंघन करने पर 10 साल तक की कैद.
11.बंगाल की जनता कोरोना से ज्यादा TMC से पीड़ित है, शाहनवाज बोले- वैक्सीन पर राजनीति ना करें ममता बनर्जी.
12.दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले- 'जब तक वैक्सीन नहीं तब तक स्कूल नहीं.
13.गुजरात: 80वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आज से, लोकसभा स्पीकर पहुंचे अहमदाबाद.
14.यूपी की कैबिनेट ने अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट' करने को मंजूरी दी.
15.सुशील मोदी का आरोपः लालू जेल से कर रहे हैं सरकार गिराने की साजिश, विधायकों को कर रहे फोन.
16.महाराष्ट्र : भाजपा को लगा झटका, जयसिंह राव गायकवाड़ राकांपा में शामिल.
17.उद्धव बोले- महाराष्ट्र में मंडरा रहा कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, लेकिन कुछ पार्टियां विरोध-प्रदर्शन में जुटीं.
18.तमिलनाडु, पुड्डुचेरी तटों पर धारा 144 लागू, आज शाम गुजरेगा बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान ‘निवार.
19.अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने बनाई नई कैबिनेट, जेक सुलिवान को सौंपी NSA की जिम्मेदारी।
==================
सोना - 905= 48575
चांदी - 795= 59730
RELATED ARTICLES