26 May 2023 10:04 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
==================================
1 सत्रह 17 साल बाद नौतपा का पहला दिन सबसे ठंडा:जयपुर में 96KM का तूफान आया, पेड़ गिरने से 2000 वाहनों को नुकसान।
2 LG ने 1500 को ज्वाइनिंग लेटर दिए, विभाग पता नहीं:RTI से पता चला 10 साल में दिल्ली में 857 को मिली जॉब।
3 अमृतसर से चलेंगी स्पेशल समर ट्रेनें:कटिहार और गांधीधाम तक जाएंगी, हर सप्ताह एक-एक ट्रिप पूरा करेंगी।
4 मोदी सरकार के 9 साल:2014 में 7 और 4 साल बाद 21 राज्यों में भाजपा के CM थे; अब 14 राज्यों में भगवा।
5 नया संसद भवन:भवन उद्घाटन की बहस में राष्ट्रपति पद की गरिमा को घसीटना ठीक नहीं।
6 नई संसद के उद्घाटन का मामला SC पहुंचा, आज सुनवाई :राष्ट्रपति से उद्घाटन करवाने के लिए लगाई गई है याचिका।
7 सुप्रीम कोर्ट से अपील- संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति करें:20 दल समारोह के विरोध में।
8 MP के कूनो नेशनल पार्क में 2 और चीता शावकों की मौत।
9 सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर SC में सुनवाई आज:खराब सेहत का दिया था हवाला, वेकेशन बेंच करेगी मामले की सुनवाई।
10 ब्रिटेन ने विदेशी छात्रों को परिवार लाने पर लगाया बैन। गृह कार्यालय ने कहा कि यह नियम जनवरी 2024 में लागू किए जाएंगे.
11 ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई।
12 IPL 2023: दूसरे क्वालीफायर में गुजरात-मुंबई आमने-सामने।
13 शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 178.34 अंक चढ़कर 62,050.96 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 51.1 अंक की बढ़त के साथ 18,372.25 पर पहुंच गया है.
14 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई, रविवार को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा और हवन के साथ होगी और इसका समापन प्रधानमंत्री के समापन भाषण के साथ होने की संभावना है.
15 पहलवानों के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने पुलिस से ATR मांगा।
16 डायरेक्ट टैक्स अथॉरिटी ने कहा कि यह राहत रिटायरमेंट के वक्त कर्मचारी के क्रेडिट में जुड़े अवकाश Earned Leave की अवधि पर लागू होती है.
17 'RSS बैन' वाली बात पर कर्नाटक सरकार में मतभेद, जूनियर खरगे से अलग मंत्री परमेश्वर के बोल।
18 क्या अब देश से बड़ा हो चुका है फ्रैंचाइजी क्रिकेट, जेसन रॉय विवाद से समझें बदलते खेल का 'धनतंत्र' .
19 दो 2000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला क्या सही है?
20 दिल्ली-NCR में चिलचिलाती गर्मी से राहत, तेज हवाओं और बारिश से मौसम हुआ सुहाना।
21 इनकम टैक्स विभाग के सवालों का नहीं दिया तुरंत जवाब तो हो सकती है मुश्किल।
22 इंसानी दिमाग से कंट्रोल होंगे कंप्यूटर और मोबाइल, एलन मस्क की कंपनी को ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी।
23 UP में बदला मौसम: नोएडा में खिली है धूप, लेकिन प्रयागराज-लखनऊ इन जिलों में झमाझम बारिश।
24 जॉर्डन के युवराज हुसैन की सऊदी अरब की महिला से शादी की दुनिया भर में चर्चा।
25 इस्लामिक दुनिया में एकजुटता के बीच क्या अलग-थलग पड़ रहा है भारत ?
26 इस्लामिक देश क्या अब आपसी दुश्मनी भुला चुके हैं?
27 अमित शाह का मणिपुर दौरा, कहा- तीन दिन रहूंगा, हर किसी के साथ इंसाफ़ होगा।
28 पुतिन ने मौक़े का फ़ायदा उठा फ़्रांस को किया बेदख़ल।
29 बीजेपी का पलटवार, 'सोनिया गांधी ने किस हैसियत से किए थे उद्घाटन ?'
30 मोदी के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से पूछे गए ये तीख़े सवाल
31 गौतम गंभीर: प्ले ऑफ़ में लखनऊ के बाहर होने से दबाव में टीम के आक्रामक मेंटॉर?
32 PM मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता, पर विपक्षी दल उनकी हर योजना का करते हैं विरोध।
33 नई संसद पर 'शक्ति परीक्षण' : समर्थन से कई पार्टियों ने चौंकाया, कुछ दलों पर अब भी सस्पेंस, उद्घाटन समारोह में 25 दल होंगे शामिल।
34 आज का राशिफल -वृषभ, कन्या समेत चार राशियों को निवेश से लाभ, दो राशियों के लिए यात्रा शुभ.
35 नई संसद के बहिष्कार को लेकर विपक्ष पर बरसे अमित शाह, बोले - अगली बार इतनी भी नहीं आएंगी सीटें।
36 भारत की नई ऊर्जा का प्रतिबिंब हैं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आए खिलाड़ी - सीएम योगी।
37 पाक मंत्री का दावा, जल्द ही अमेरिका में शरण मांगेंगे इमरान।
38 न्यूयॉर्क दिवाली को संघीय अवकाश के रूप में मनाने के लिए कानून पारित करेगा।
39 अरुणाचल के पूर्व-पश्चिम क्षेत्रों को जोड़ने के लिए 1,000 किमी से ज्यादा लंबा राजमार्ग बनेगा।
40 कर्नाटक में मुस्लिम महिला के साथ घूमने पर हिंदू युवक की पिटाई।
41 आबकारी मामला - मनीष सिसोदिया ने पीए के सिम कार्ड से बनाया व्हाट्सएप अकाउंट। सिसोदिया केवल व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे थे.
===========================================
RELATED ARTICLES