27 January 2023 09:19 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
============================
1 सर्वे- अगर आज चुनाव हुए तो एनडीए की सरकार, एनडीए को 298, यूपीए को 153 और अन्य को 92 सीटें मिलने की संभावना जताई है. वोट प्रेतिशत की बात करें तो एनडीए को 43, यूपीए 29 और अन्य को 28 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना जताई है।
02 भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन?
इस सवाल के जवाब में 52 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी, 14 प्रतिशत ने राहुल गांधी, 5 प्रतिशत ने अरविंद केजरीवाल और 3 प्रतिशत ने अमित शाह का नाम सुझाया है।
3 एनडीए को फायदा हो रहा है?
इस सवाल के जवाब में कहा गया कि असम लोकसभा की 14 सीटें मिल सकती हैं। पिछले चुनाव में यहां पार्टी को 12 सीटें मिली थीं। तेलंगाना में 6, पश्चिम बंगाल में कुल 42 में से 20 सीटें मिल सकती हैं. यूपी में कुल 80 में से 70 सीटें मिल सकती हैं।
4. किन राज्यों में यूपीए को फायदा?
कर्नाटक में यूपीए को 17 सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में भी बड़ी सफलता मिलते दिख रही है. यहां इस बार 34 सीटें मिल सकती हैं. बिहार में इस बार बंपर बढ़त मिलते दिख रही है. यहां इस बार 25 सीटें मिल सकती हैं.
5 विपक्ष का बेहतर नेता कौन? सर्वे में केजरीवाल टॉप, राहुल गांधी से बहुत आगे; ममता को भी पछाड़ा।
6 ज्ञानवान लोगों का देश बनाएंगे...', बोले RSS चीफ मोहन भागवत, झंडे के तीन रंगों का किया जिक्र।
7 गणतंत्र दिवस के मौके पर RSS प्रमुख बोले- स्वतंत्रता और समानता के लिए बंधुता जरूरी, इसलिए संविधान में जोड़ा गया बंधुभाव।
8 'भारत विश्व में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है...', गणतंत्र दिवस पर व्लादिमीर पुतिन, इमैनुएल मैक्रों और बेंजामिन नेतन्याहू ने दी बधाई।
9 बजट के पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित हुआ 'हलवा समारोह', FM निर्मला सीतारमण ने अपने हाथों से सबको बांटा हलवा,बजट डॉक्यूमेंट की छपाई होगी शुरू।
10 दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन लॉन्च, बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी; सरकारी अस्पताल में 325 और निजी में 800 रुपए देने होंगे।
11 बेहतरीन कार्य के लिए CISF के 37 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया गया सम्मानित।
13 चुनाव से पहले अशोक गहलोत ने फिर दिखाए तेवर, बोले- मेरे पिछले काम की वजह से राजस्थान में कांग्रेस की 2018 में वापसी, अब की बार 156 सीटों का लक्ष्य।
14 मुख्यमंत्री गहलोत ने पायलट या उनके बयानों का नाम लिए बगैर कहा कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मोदी लहर का सामना करना पड़ा, लेकिन छह महीने बाद लोगों को गहलोत सरकार की उसके कार्यों के कारण याद आने लगी.
15 राजस्थान: बीजेपी के पोस्टर में वसुंधरा राजे की फिर हुई वापसी, समर्थकों में जगी उम्मीद, कि वह साल के अंत में होने वाले चुनाव में CM उम्मीदवार होंगी.
16 कर्नाटक में बीजेपी की खिसकने लगी दीवार तो पीएम मोदी से लेकर नड्डा तक को याद आए 'येदियुरप्पा।
17 भ्रष्टाचार, गुटबाजी और छवि की चिंता से जूझ रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
18 कोविड के बावजूद भी भारत का दमखम बरकरार, विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर।
19 भारत ने एशियन गेम्स चैंपियन जापान को 8-0 से रौंदा, हरमनप्रीत-अभिषेक ने दो-दो गोल दागे।
20 कोई भी सभ्य समाज, कानून के शासन द्वारा शासित संस्थान बुजुर्गों की यातना को नजरअंदाज नहीं कर सकते: दिल्ली कोर्ट।
21 नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका, 34 साल पुराने मामले में रोडरेज मामले में नहीं हुई रिहाई।
22 दिल्लीः खींचतान के बीच एलजी ने केजरीवाल, उनके मंत्रियों और आप के 10 एमएलए को दिया मिलने का न्योता, सीएम ने कही ये बात।
23 जम्मू-कश्मीर में जी-20 दुश्मनों के लिए संदेश, सुरक्षा बलों की शहादत में आई कमी: उपराज्यपाल।
24 दिल्लीः मेयर चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने की मांग, आप ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा।
25 नालागढ़ में 2024 तक बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क:10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, 260 करोड़ से 300 एकड़ भूमि पर हो रहा निर्माण।
26 ऊना रेलवे स्टेशन पर कब बनेगी लूप लाइन:सेकेंड प्लेटफार्म बने बीता 1 साल, रात को फिर भी क्रॉसिंग पर उतर रहे यात्री।
27 ऊना में 1850 से निरंतर जल रहा धूना:स्थापना के 172 वर्ष पूरे, बसंत पंचमी पर बदलता है घी का कलश।
28 रेसलर और WFI विवाद:जांच कमेटी बने 5 दिन हुए, क्या चल रहा है, किसी को नहीं पता; खिलाड़ी उठा चुके सवाल।
29 कसौली लैब में कोविड वैक्सीन के 3 बैच पास:भारत बायोटेक ने तैयार की 'इनकोवैक'; जांच के लिए आई थीं 15000 डोज।
30 LG के इनविटेशन पर केजरीवाल बोले-बैठक में नहीं आ सकते:CM ने कहा- पंजाब जा रहा हूं, बैठक का समय बदल दीजिए।
31 लाहौल स्पीति में ग्लोबल वार्मिंग की अलार्मिंग स्टेज:असमय बर्फबारी से टूट रहे ग्लेशियर; अटल टनल से अधिक आवाजाही भी माना जा रहा कारण।
32 हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 400 स्टूडेंट्स को दिखाई गई विवादित डॉक्यूमेंट्री:जवाब में ABVP ने रखी 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग।
33 महाकंगाल हुआ जिन्ना का देश, पाकिस्तान के पास सिर्फ तीन हफ्ते के आयात का बचा विदेशी मुद्रा भंडार।
34 ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल हार के बाद रोने लगीं सानिया मिर्जा।
35 दिल्ली में 31जनवरी तक जाम रहेंगे कई रास्ते, निकलने से पहले देख लें पूरा रूट।
36 IMF के हाथ में पाकिस्तान की चाभी... जानें कब डिफॉल्ट होगा जिन्ना के सपनों वाला देश, आ गई तारीख।
37 दिल्ली में इस हफ्ते होगी बूंदाबांदी, पलूशन भी करेगा पेरशान, मौसम को लेकर IMD की ताजा भविष्यवाणी जान लिया करें।
38 रामभक्तों पर जिसने चलवाई गोलियां उसे मिला सम्मान', मुलायम को पदम विभूषण देने पर योगी के मंत्री ने उठाए सवाल।
39 बॉलीवुड स्टार शाहरुख ख़ान की फ़िल्म 'पठान' की शुरुआत धमाकेदार रही है. प्रशंसक और फ़िल्म समीक्षक फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित दिख रहे हैं.
40 सीबीआई ने 4,760 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में जीटीएल के खिलाफ मामला दर्ज किया।
41 उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात .
RELATED ARTICLES