07 May 2022 05:11 PM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़
=================
1 अमित शाह ने की भारत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी - 25 साल बाद दुनिया में टॉप पर होगा भारत।
2. ममता दीदी को टक्कर देने दादा को साथ लाएगी बीजेपी? सौरव गांगुली ने अमित शाह को डिनर पर बुलाया तो लगने लगे कयास।
3. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- मोदी सरकार पूरी तरह से दक्षिणपंथी नहीं, कांग्रेस देश से पूरी तरह गायब न हो।
4. तेलंगानाः नुकसान के अंदेशे के बावजूद हमने बनाया था राज्य, ED का जिक्र कर राहुल बोले- आपस में मिले हैं बीजेपी और KC
5. वारंगल में बोले राहुल गांधी: योग्यता के आधार पर देंगे चुनाव में टिकट, सरकार बनी तो माफ करेंगे किसानों का कर्ज।
6. केंद्र सरकार ने दिए आयातित कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को निर्देश, पूरी क्षमता से करना होगा उत्पादन।
7. नितिन गडकरी बोले, 1947 के बाद देश को गलत आर्थिक नीतियों और दूरदृष्टिहीन नेतृत्व का भुगतना पड़ा खामियाजा।
8. फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान, सेना ने कश्मीर में चल रहे आतंकी कैम्प का किया खुलासा।
9. सोशल इंजीनियरिंग, लीडरशिप चेंज और हिंदुत्व के बदलावों में जुटी कांग्रेस, होगी कितनी सफल।
10. दिल्ली के विधायकों की तनख्वाह 54 हजार से बढ़कर अब होगी 90 हजार, केंद्र से मिली मंजूरी।
11. दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटों में आए 1656 नए मामले।
12. यूक्रेन पर कूटनीतिक सीख देने वालों को भारत का खरा जवाब, कहा- इस युद्ध में किसी की नहीं होगी विजय।
13. लोग याद नहीं रखते आपने कितने चुनाव जीते, पिता संजय गांधी का जिक्र कर वरुण गांधी का बीजेपी लीडरशिप पर तंज।
14. कर्नाटक: येदियुरप्पा ने दिया संकेत, 10 मई से पहले हो सकता है कैबिनेट विस्तार, सीएम बोम्मई को बदलने की अटकलें खारिज।
15. महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि केंद्र को चाहिए कि वो लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर देशभर के लिए एक नीति बनाए. गौरतलब है कि लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में विवाद हो रहा है।
16. जोधपुर:अब आठ मई तक कर्फ्यू और इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, आज सुबह आठ से 12 बजे तक रहेगी छूट।
17. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा : मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं, याचिका खारिज।
18. प्रशांत किशोर बोले: 30 साल के लालू-नीतीश राज के बाद भी बिहार सबसे गरीब और पिछ़डा, बदलाव के लिए नई सोच की जरूरत।
19. तजिंदर पाल बग्गा के शरीर पर चोटों के निशान। 3 राज्यों की पुलिस: दिन भर चले ड्रामे के बाद देर रात घर पहुंचे भाजपा नेता।
20. 100 बिलियन डॉलर रेवेन्यू हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी रिलायंस,चौथी तिमाही में 16,203 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा।
21. रोमांचक मुकाबले में मुंबई की जीत, छह गेंदों में नौ रन नहीं बना सकी गुजरात की टीम, सैम्स-अश्विन ने पलटा मैच।
22. श्रीलंका में एक बार फिर लागू किया गया आपातकाल, सरकार विरोधी प्रदर्शनों से निपटने के लिए राष्ट्रपति ने की घोषणा।
23. ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर आज फिर से सर्वे और वीडियोग्राफी।
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज दोपहर 3 बजे से सर्वे और वीडियोग्राफी दोबारा शुरू होगी।
24. दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना।
सफदरजंग मौसम केंद्र के अनुसार, लोधी रोड में शाम साढ़े पांच बजे बजे तक 01.0 मिमी बारिश हुई, जबकि प्रीतमपुरा में 000.5 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने कहा, “यहां पर शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 36 प्रतिशत दर्ज किया गया।” मौसम विभाग ने बताया कि यहां पर रविवार तक लू चलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर लू चलने का एक और दौर सोमवार से शुरू होने की संभावना है।
25. कांग्रेस को मजबूत ग्राउंड फ्लोर की जरूरत', पी. चिदंबरम ने की PCC में युवाओं को जगह देने की वकालत।
26. चौरसिया की ‘राजनीतिक हत्या’ की सीबीआई से करायी जाए जांचः शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की मौत को ‘राजनीतिक हत्या’ करार देते हुए इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।
श्री चौरसिया का शव कल उत्तरी कोलकाता के काशीपुर में फांसी के फंदे से लटका मिला था।
27. गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन की संभावना से किया इनकार।
उन्होंने मांग को प्रमाणित करने के लिए राजनीतिक हत्याओं, सामूहिक बलात्कार और हिंसा के अन्य रूपों का हवाला दिया. शाह ने राज्य की भाजपा कार्यकर्ताओं से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को घेरने के लिए सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं करने को कहा. उन्होंने कहा कि सीबीआई अपना काम कर रही है, लेकिन बंगाल भाजपा के पदाधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को राजनीतिक स्तर पर तृणमूल से लड़ना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बंगाल भाजपा से तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई को गंभीरता से लेने को कहा।
29. कीमती धातुऐ।
सोना +445= 51,344
चांदी + 184= 62,520
RELATED ARTICLES