03 January 2022 06:58 PM
राजराजेश्वरी नगर , 3 जनवरी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापन्थ युवक परिषद् राजराजेश्वरी नगर ने विश्व मैत्री की सदभावना से अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन तेरापंथ भवन राजराजेश्वरी नगर में किया। उपासक छत्रसिंह सेठिया एवम उपासिका श्रीमती कंचन छाजेड़, श्रीमती शोभा बोथरा, श्रीमती हेमलता सुराणा,श्रीमती सरोज बैद के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 75 सामायिक हुई। परिषद अध्यक्ष सुशील भंसाली ने बताया कि उत्सव विश्व मैत्री का अभिनव सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम के माध्यम से अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद की 351 शाखाएं पूरे देश मे प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी साल के प्रथम रविवार दिनाँक 2 जनवरी 2022 को सामायिक का एक अभियान चलाया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रावक समाज ने सामायिक की। कार्यक्रम की शुरुआत उपासिका श्रीमती हेमलता सुराणा ने त्रिपदी वंदना से करवाई सामायिक का प्रत्याख्यान उपासिका श्रीमती शोभा बोथरा ने करवाया तथा उपासिका श्रीमती सरोज बैद ने स्वाध्याय से संबंधित जानकारी दी ! उपासक छत्रसिंह सेठिया ने कायोत्सर्ग एवम ध्यान करवाया ! उपासिका श्रीमती कंचन छाजेड़ ने बताया कि जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है।सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है।सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यो का त्याग करके आध्यात्म साधना में लीन हो जाता है। तेरापंथ सभाध्यक्ष मनोज डागा, अभातेयुप से तेरापंथ टाइम्स के कार्यकारी संपादक दिनेश मरोठी तथा तेरापंथ महिला मंडल की सहमंत्री श्रीमती वंदना भंसाली ने भी अपने विचार व्यक्त किए ! परिषद मंत्री विकास छाजेड़ ने बताया कि विश्व मैत्री की भावना व समाज के आध्यात्मिक विकास हेतु हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी साथ ही आज के कार्यक्रम में सामायिक प्रभारी सौरभ चौरड़िया,सहप्रभारी प्रकाश छाजेड़ के द्वारा किए गए श्रम हेतु उन्हें साधुवाद दिया । ये सारी जानकारी परिषद मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाहटा ने दी। आभार ज्ञापन परिषद् सहमंत्री बरूण पटावरी ने किया !
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com