26 January 2023 11:19 PM
जयपुर, 26 जनवरी (थार न्यूज़)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा—2022 के तहत ग्रुप-सी एवं डी की सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी किए जा चुके हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।
आयोग सचिव एचएल अटल ने कहा की अभ्यर्थी उपरोक्त निर्देशानुसार नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व ही आवश्यक रूप से परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हो जाएं। इससे सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण किया जा सकेगा। देरी से आने पर तलाशी एवं जांच कार्य में समय लगने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। अत: समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी 2023 को 28 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान एवं पंजाबी वैकल्पिक विषय के अभ्यर्थी ग्रप-सी के तहत सामान्य ज्ञान की परीक्षा देंगे। संस्कृत एवं गणित वैकल्पिक विषय के अभ्यर्थी ग्रुप-डी के तहत सामान्य ज्ञान की परीक्षा देंगे।
अटल ने बताया कि ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रात: 10.30 से 12.30 बजे तक एवं ग्रुप-डी की सामान्य ज्ञान परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वैकल्पिक विषय विज्ञान, पंजाबी, संस्कृत एवं गणित की परीक्षाओं का आयोजन आयोग द्वारा पूर्व में ही 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक कराया जा चुका है। इन विषयों के अभ्यर्थियों की केवल सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को आयोग द्वारा किया जा रहा है।
अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को ग्रुप अनुसार अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।
अटल ने कहा कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णत: पालना करनी होगी।
RELATED ARTICLES