13 May 2022 11:25 PM
बीकानेर, 13 मई (थार न्यूज़)। सुजानदेसर में पानी की टंकी के सप्लाई व्यवस्था से अभी गंगा रेजिडेंसी को जोड़ा जा रहा है, इससे सुजानदेसर के हिस्से का पानी और सप्लाई व्यवस्था लडख़ड़ाने की नौबात सामने आ सकती है। इसको लेकर पूरे गांव एवं पूरे वार्ड में रोष है। दरअसल, गंगा रेजीडेंसी में 1000 से अधिक मकान-फ्लैट्स हैं, इसके इतर लंबे समय से बसे सुजानदेसर क्षेत्र में भी वर्तमान तक इतने घरों में पानी सप्लाई नहीं हो रही है।
चूंकि सुजानदेसर क्षेत्र में लोगों को पानी की सप्लाई से पहले से ही संतुष्ट नहीं मिल रही है। आये दिन उन्हें पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गंगा रेजीडेंसी को अगर सुजानदेसर पानी की टंकी के सप्लाई के साथ जोड़ दिया जाए तो पूरी तरह से यहां की व्यवस्था लडख़ड़ा सकती है। सुजानदेसर-गंगाशहर टंकी की सप्लाई आसपास के कई इलाके कवर करती है। सालमनाथद्वारा, चौपड़ा बाड़ी, सुजानदेसर के सभी मोहल्ले, किसमीदेसर इत्यादि क्षेत्रों के वाशिंदों ने गंगा रेजिडेंसी को इस क्षेत्र की सप्लाई से नहीं जोड़े जाने की पैरवी की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर गंगा रेजिडेंसी को यहां की सप्लाई व्यवस्था में जोड़ा गया तो भारी विरोध का सामना जलदाय विभाग को करना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर एवं मंत्रियों से मिलकर समस्या से अवगत करवाने की बात कही।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com