31 March 2022 11:04 PM
बीकानेर, 31 मार्च (थार न्यूज़)। एपेक्स अस्पताल समूह की प्रदेश की पांचवी ब्रांच का शुभारंभ बीकानेर में तीन अप्रेल को होगा, जिसका विधिवत् उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला करेंगे। इस संबंध में गुरुवार को पत्रकारों वार्ता का आयोजन किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल समूह के निदेशक डॉ. शैलेश झंवर ने को जानकारी देते हुए बताया कि विश्वस्तरीय तकनीकों के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को आमजन तक सही दरों में पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। सेवा ही हमारा परम धर्म है।
उन्होंने बताया कि रानी बाजार में 100 बेडेड इस मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मुख्य रूप से आईसीयू, कार्डियो, ऑन्कोलॉजी और न्यूरो समेत कुछ ऐसे क्षेत्र में उनका फोकस रहेगा, जिसमें मरीजों को अपने एक्सपर्ट इलाज के लिए बीकानेर से बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यहां प्रदेश के ख्यातिप्राप्त एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम रखी गई है, जिन्हें अपने क्षेत्र में लंबा अनुभव है।
क्रिटिकल केयर से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मरीज के लिए क्रिटिकल कंडीशन में हर एक मिनट महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से मेट्रो सिटीज तक जाने का समय तब ही बच सकता है, जब ग्रामीण क्षेत्र में भी हाई तकनीक की सुविधाएं मुहैया हो। झंवर ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, समाजसेवी श्रीनिवास झंवर,जीईसीआसी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल, एपेक्स हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ. एसबी झंवर भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेन्द्र पूनिया ने अस्पताल में उपयोग में आने वाली अत्याधुनिक मशीनों का लाइव डेमो भी पत्रकारों को दिखाया। उन्होंने हार्ट से जुड़े विभिन्न सर्जरी एवं इलाज की मशीन के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान एक्मो तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई तथा हॉस्पिटल की ओर से चलाए जा रहे ई-आईसीयू जैसे विभिन्न नवाचारों से भी सभी को अवगत करवाया। वार्ता के अंत में डॉ. गुरजीत कौर ने धन्यवाद दिया।
RELATED ARTICLES