10 March 2023 10:34 PM
सैन समाज छात्रावास हेतु भूमि आवंटित करने पर जताया आभार
बीकानेर, 10 मार्च (थार न्यूज़)। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में मुलाकात की और बीकानेर संभाग मुख्यालय पर सैन समाज छात्रावास के लिए भूमि आवंटित करने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि छात्रावास बनने से समाज के युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को केश कला बोर्ड में प्राप्त सुझावों के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में बीकानेर में सैन समाज को छात्रावास के लिए 1700 वर्ग गज भूमि आरक्षित दर की 5 प्रतिशत दर पर आवंटन करने का अनुमोदन किया गया। केश कला बोर्ड इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे।
RELATED ARTICLES