25 January 2022 05:27 PM
बीकानेर, 24 जनवरी (थार न्यूज़)। बीकानेर जिले में कोरोना पॉजिटिव आने कम हुए। परन्तु अभी भी हालात पर पूर्णतया काबू पाना मुशिकल है । आज मंगलवार को सुबह 154 पॉजिटव आये व सायं 93 पॉजिटिव आये हैं तथा 2 की मृत्यु हुयी है।
जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए मरीजों की संख्या पॉजिटिव संख्या से अधिक रही थी । मंगलवार संध्याकालीन रिपोर्ट के अनुसार जिले में रिकवरी का आंकड़ा 389 रहा, जबकि पॉजिटिव केस 247 समक्ष आए। कोरोना संक्रमण के उतार-चढ़ाव में हालांकि पॉजिटिव केस प्रतिदिन 300 के ईर्दगिर्द या उससे अधिक ही चल रहे थे । संक्रमित मरीजों का इतनी बड़ी संख्या में लगातार मिलने से स्वास्थ्य विभाग, शासन-प्रशासन और आमजन में चिंता का बढऩा लाजमी है। लेकिन रवैया उतना गंभीर नहीं, जितना कोविड की प्रथम लहर के दौरान बना था। या फिर संक्रमण की द्वितीय लहर में मेडिकल इमरजेंसी समक्ष आने के बाद जो हालात बने, उससे रोग की गंभीरता को समझकर बिहेवियर में जो घबराहट या भय ने दस्तक दी, फिलहाल वैसी स्थिति कहीं भी देखने को नहीं मिल रही। आमजन से बार-बार कोविड गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन द्वारा अनुरोध किया जाना, नागरिकों का नियमों की पालना में ढुलमुल रवैया, सख्ती के अभाव में नियमों को ताक पर ही रखे हुए है। हालांकि रोग अपनी गंभीरता को लगातार दिखा रहा है। जिनके घरों में संक्रमण ने दस्तक दी, वे सतर्क भी हैं और जागरूक भी। लेकिन अन्य नागरिकों का क्या? संक्रमण की समस्या किसी व्यक्ति विशेष के लिए तो समक्ष खड़ी नहीं! उसका प्रभाव इर्द-गिर्द हर किसी पर देखने को मिलेगा। फिर भी जिलवासियों की लापरवाहियों से भरी दिनचर्या में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर नदारद है। जिसके चलते ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 1759 हो गयी है।
बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह को 154 पॉजिटिव एवं सायं 93 पॉजिटिव मिले हैं । कुल एक्टिव केसेज का आंकड़ा 1759 पर आ गया है। कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को बीकानेर में कुल सैम्पल 2137 लिए गए। रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जिले में कुल एक्टिव केस 1759 हो गए हैं । कोविड केयर सेन्टर में 00, हॉस्पिटल में 28 एवं होम क्वारेन्टइन 1731 रोगी उपचाराधीन थे । जिले में कन्टेंटमेंट जोन 00 एवं माइक्रो कन्टेंटमेंट जोन 0 बने हुए हैं।
जिस प्रकार कोरोना की प्रथम व द्वितीय लहर ने हमें पंगु बना दिया था, संक्रमण के आगे मनुष्य जीवन की सभी उपलब्धियां हाशिये पर आ गयी थी। उन स्थितियों को देखते हुए तीसरी लहर की दस्तक पर संभलते हुए सतर्कता एवं सावधानी बरतने की सभी से वर्तमान में अपेक्षा है। मौसमी बीमारियों के मध्य कोविड संक्रमण की दस्तक से सहमें कुछ लोग निजी स्तर पर ही बगैर किसी जांच के अपना इलाज कर रहे हैं, तो कुछ लोग प्राइवेट में जांच करवाकर अपना इलाज करवा रहे हैं। हालांकि जाँचें प्रतिदिन तीन हजार के ईर्दगिर्द ही हो रही हैं, उसके कारण भी पॉजिटिव मामले बढ़ें हैं। आमजन-प्रशासन की लापरवाहियों व गाइडलाइन में बरती गयी शिथिलता के बदौलत वर्तमान में खतरे की ओर तेजी से बढ़ते संक्रमण के ये कदम कहीं सभी व्यवस्थाओं को धराशायी न कर दें, संभावनाएं पुन: बनने लगी है। ऐसे में अपेक्षाएं आमजन एवं शासन-प्रशासन से सतर्कता-सावधानी के साथ अपनी दिनचर्या को कोविड नियमों के साथ बनाये रखने की है। अपने व अपने शुभचिंतकों की रक्षार्थ सभी नागरिक कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर हेतु उचित कदम उठाएं, साथ ही शासन-प्रशासन की कोविड के विरूद्ध उठाये जा रहे प्रयासों में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने का प्रयास करें। ताकी महामारी के इस प्रकोप पर समय रहते कंट्रोल किया जा सके।
RELATED ARTICLES