29 March 2023 10:56 PM
जयपुर , 29 मार्च। देश की पहली बाल साहित्य एकेडमी ने साहित्यकारों का सम्मानित किया। प. जवाहर लाल नेहरु बाल साहित्य एकेडमी साहित्य महोत्सव पर बाल साहित्य की पुस्तक बच्चों का मन को पुरुष्कार देते हुए अतिथि रमेश बोराणा (मेला प्राधिकरण ) अकेडमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी, उपाध्यक्ष बुलाकी शर्मा , मुख्यमंत्री के O S D फारुख अफरीदी व मुंबई के बाल साहित्यकार रमेश गुसाई ने 110 00 की राशि,शाल ,मोमेंटो प्रमाण पत्र,मोतियों की माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर साहित्य अकादमी उदयपुर के अध्यक्ष दुलाराम सारण व जनसता के मुकेश जी ने भी विचार व्यक्त किए । दो साहित्य मनीषी व 11 साहित्यकारों को सम्मानित किया। बीकानेर के इंजीनियर आशा शर्मा व सुनील गजानी, मईनुदीन कोहरी को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा 60 बाल साहित्यकारों की पांडुलिपियों का प्रकाशन कर उनका विमोचन किया गया ।
RELATED ARTICLES