02 August 2020 05:06 PM
बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमित मिलने की सिलसिला जारी है। सुबह पहली रिपोर्ट में 23 संक्रमित मिलने के बाद अभी अभी 14 नए संक्रमित मरीज भी सामने आए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी आए रोगी बड़ा बाजार, रतानी व्यासों का चौक, पारीक चौक, बारह गुवाड़ चौक, गुलजार बस्ती, बंगला नगर व वाल्मिकी बस्ती क्षेत्र से है। इन सब को मिलाकर बीकानेर में अब तक 2145 कोरोना संक्रमित हो चुके है जिसमें से 1510 जनों को छुट्टी दे दी गई है। अभी तक कुल 47 जनों की मृत्यु हो चुकी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com