12 May 2021 08:45 PM
बीकानेर, 12 मई (थार न्यूज़)। बीकानेर स्थापन दिवस को तकनीक के साथ घर बैठकर मनाने तथा कोरोना महामारी से सतर्क व सावधानियां बरतने की शपथ लेने के लिए डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली तथा अक्षय आचार्य ने स्मार्ट बीकानेर डॉट कॉम वेबसाइट का निर्माण किया है। वेबसाइट से बीकानेरवासियों से बीकानेर स्थापना दिवस पर शपथ लेने और दूसरों को लेने के लिये प्रेरित करने का निवेदन किया गया है।
अक्षय ने बताया कि www.smartbikaner.com पर लॉग इन करने उपरान्त किसी भी बीकानेरवासी द्वारा अपना नाम और फोटो सब्मिट करते ही शपथ-पत्र तैयार होकर मिल जाएगा। डॉ. श्रीमाली ने बताया कि इस वेबसाइट निर्माण का उद्देश्य बीकानेरवासियों द्वारा कोरोनाकाल में अपने शहर के स्थापना दिवस को डिजीटल माध्यम से मनाना तथा कोरोना महामारी से सतर्क व सावधानियां बरतने की शपथ तकनीक के साथ लेकर लोगों को जागरूक करना है।
RELATED ARTICLES