11 September 2020 08:21 PM
प्रस्तुतकर्ता - मांगीलाल छाजेड़
1 देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना की सबसे बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में 96551 नए मामले
2 ICMR के मुताबिक देश में अब तक 5,40,97,975 कोरोना सैंपल जांचे गए हैं। कल एक ही दिन में 11,63,542 सैंपल टेस्ट हुए
3 भारत में कोविड रिकवरीज बहुत तेजी से बढ़ी हैं। पिछले 29 दिनों में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैः स्वास्थ्य मंत्रालय
4 संसद के मॉनसून सत्र के मद्देनजर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने COVID-19 टेस्ट करवाया। संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा।
5 बिहार: चुनाव से पहले योजनाओं की बहार, 16 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी
6 रामविलास पासवान का ट्वीट- मैं अस्पताल में भर्ती, बेटे चिराग के हर फैसले का समर्थन
7 चारा घोटाला: लालू प्रसाद की जमानत पर आज भी नहीं हो सका फैसला, अब 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई
8 एलएसी के हालात पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की तीनों सेना प्रमुखों और सीडीएस के साथ उच्चस्तरीय बैठक की
9 सुशांत सिंह केस ड्रग्स कनेक्शन: अभी जेल ही रहेगी रिया चक्रवर्ती-शौविक का ठिकाना, कोर्ट ने सभी आरोपियों की बेल अर्जी खारिज की
10 उद्धव ठाकरे सरकार पर बरसे देवेंद्र फडणवीस, कहा- दाऊद का घर छोड़ा और कंगना रनौत का तोड़ा
11 कंगना रनौत मामले से शरद पवार ने एनसीपी को किया अलग, कहा- BMC ने तोड़ा ऑफिस, राज्य सरकार को कोई रोल नहीं
12 कोरोना: राज्यों के बीच ऑक्सीजन को लेकर मारामारी, चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार ने लगाई फटकार
13 मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, 27 सीटों पर होनी है वोटिंग
14 गहलोत सरकार पर भाजपा का हमला, पूनिया बोले- किसान को बिजली का करंट देकर क्यों मार रहे हो जादूगर
15 332 टन सब्जियां और फल लेकर आंध्र प्रदेश से दिल्ली पहुंची पहली 'किसान रेल', कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवारा को अमरावती से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया था।
16 घरेलू बाजार में नौ महीने से जारी गिरावट का दौर अगस्त में थमा, सियाम ने कहा-वाहन बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी
17 मामुली करीब 15 अंको के साथ बढ़कर बंद हुए भारतीय शेयर बाजार
रूस ने आम पब्लिक को कोरोना वायरस वैक्सीन के टीके लगाने प्रारंभ किए
1. अब हर एक घंटे पर कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी SMS पर घर वालों को भेजेगा स्वास्थ्य विभाग
2. सुपरिचित समाजसेवी बसन्त सेठिया भाजपा दक्षिण 24 परगना जिला के उपाध्यक्ष बनाए गए, समर्थकों में खुशी की लहर
3. प्रेरणा फाउण्डेशन ने निगम के अनुरोध पर कोविड मृतकों के लिए पूरे संरजाम के साथ नयी AC कोविड स्वर्ग वाहिनी तैयार करवाई, संस्था के सचिव पवन टीबड़ेवाला ने दी जानकारी : संस्था ने नीमतल्ला सहित अन्य श्मशानों का भी करवाया है कायाकल्प
4. केंद्र ने बंगाल सहित 14 राज्यों के बकाया GST मद में जारी किए 6,195 करोड़, बंगाल को मिले आंशिक 417 करोड़
5. कोलकाता में कोविड मरीजों की अस्पतालों में रहने की औसत अवधि 10 से घट कर हुई 7-8 दिन
6. दिनेश बजाज के अवगत कराने पर ममता बनर्जी ने राजस्थानी के प्रमुख कवि कन्हैयालाल सेठिया की 101 वीं जयन्ती पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी
7. NCB ने कोलकाता से 11.08 किलो चरस सहित 3 लोगों को दबोचा, चरस को कूरियर से भेजा जा रहा था हांगकांग
8. संजय राउत को फोन पर धमकी देने के आरोप में मुम्बई ATS ने टालीगंज से युवक को किया गिरफ्तार, कोर्ट से आज की जाएगी ट्रांजिट रिमाण्ड की मांग
9. बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही अधीर चौधरी का कड़ा संदेश- तृणमूल और भाजपा के लिए एक इंच जमीन भी नहीं छोडेंगे, वामपंथियों के साथ गठबंधन बहाल रखने के संकेत, नाराज कर्मियों से पार्टी में लौटने की अपील
10. RJD सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए दिया नामांकन
11. इमामी के प्रोडक्ट BoroPlus के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनी जूही चावला
12. पोप फ्रांसिस ने कहा- भोजन और सेक्स का आनंद दिव्य, यह डायरेक्ट गॉड से मिलता है
13. पीएम मोदी अगले 10 दिनों में बिहार को दे सकते हैं 16,000 करोड़ रुपयों के विकास की सौगात
14. Google पर सबसे ज्यादा Search किया गया- 'कैसे हटाएं कोरोना वाली Caller Tune'
15. ICMR का दावा- प्लाज्मा थैरेपी कोरोना के इलाज में नहीं है कारगर, पर सपोर्ट ट्रीटमेंट बनी रहेगी
16. टूटे हुए ऑफिस से काम करेंगी कंगना, कहा- ठीक कराने के पैसे नहीं
17. रूस ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना किया शुरू, 26 वैज्ञानिकों ने खड़े किए सवाल
18. लंदन में चीनी राजदूत ने लाइक किया पॉर्न वीडियो, बाद में दी सफाई, कहा- अकाउंट हो गया था हैक
19. अमेरिका के जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक सैकड़ों घर हो चुके राख
RELATED ARTICLES
10 August 2020 01:49 PM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com