02 August 2020 01:39 PM
बीकानेर70363 व्यक्तियों कि जांच में आज तक2131कोरोना पॉजिटिव आज आये 23
बीकानेर, 2 अगस्त। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अभी जारी हुई रिपोर्ट में 23 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए है। बीकानेर में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 2131 हो चुके हैं. कल तक 70363व्यक्तियों की जांच हो चुकी है.1510 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार अभी आए पॉजीटिव में से मुक्ताप्रसाद क्षेत्र, पुरानी गिन्नाणी, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, धावडिय़ों का मोहल्ला, चौखुंटी क्षेत्र, पारीक चौक, लूणकरणसर, उदयरामसर, जोरावरपुरा, सर्वोदय बस्ती, उदासर, सुदर्शना नगर, फड़ बाजार, एक्सरे गली, पुलिस लाइन चौराह, मुरलीधर कॉलोनी, नत्थूसर गेट क्षेत्र से है।
RELATED ARTICLES
07 November 2020 06:34 PM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com