27 January 2023 11:06 PM
जयपुर, 27 जनवरी (थार न्यूज़)। हाजी महबूब दीवान चौपदार ने शुक्रवार को शिक्षा संकुल में राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे मदरसा पैरा टीचर की माँग पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पैरा टीचर की नई भर्ती की जायेगी। शीघ्र ही बोर्ड के लिए अतिरिक्त बजट दिलाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास मदरसा तथा आधुनिकीकरण की योजना को आगे बढ़ाने का है। उल्लेखनीय है कि हाजी दीवान चौपदार को राज्य सरकार ने 25 जनवरी (बुधवार) को राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी थी। अल्पसंख्यक मामलत विभाग के निदेशक जमील अहमद कुरैशी ने राजस्थान मदरसा बोर्ड के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान चौपदार से शिष्टाचार भेंट की।
RELATED ARTICLES