17 April 2022 06:25 PM
बैंगलोर, 17 अप्रेल (थार न्यूज़)। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में रविवार को तेयुप राजराजेश्वरी नगर द्वारा कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग दीक्षांत समारोह का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा ने की। विजय गीत का संगान तुलसी संगीत सुधा के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष मनोज डागा द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया। परिषद अध्यक्ष सुशील भंसाली ने सभी का स्वागत किया।
सात दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) कार्यशाला के प्रथम दो दिवस संगीता गन्ना ने बहुत ही सुंदर तरीके से सभी को मंच पर खड़े होना, फेस पर स्माइल, चेक लिस्ट आदि के बारे में विस्तार से बताया। अगले दो दिवस महावीर भटेवरा ने सभी प्रतिभागियों को स्वागत भाषण, आभार ज्ञापन आदि की जानकारियां दी। अंतिम तीन दिन नेशनल ट्रेनर अमित सुराणा ने पिछले चार दिनों का रिवीजन कर पांचवें दिन समूह बनाकर नाटक प्रस्तुति एवं वक्तव्य कला के गुर बताते हुए कुशल वक्ता के लिए तैयार किया। सप्त दिवसीय कार्यशाला में एक कुशल वक्ता कैसे बने गुण धारण कर सभी ग्रुप्स के प्रतिभागियों के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई, जिनका अभिभावकों ने ओम् अर्हम् एवं ग्रेट से उत्साहवर्धन किया।
राजराजेश्वरी नगर सभा अध्यक्ष मनोज डागा ने परिषद को बधाई दी। अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक एवं मुख्य अतिथि दिनेश पोखरणा ने सभी सीपीएस प्रतिभागियों को इस सफर को बरकरार रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में अभातेयुप के महामंत्री पवन मांडोत, राष्ट्रीय प्रशिक्षक अमित सुराणा, प्रशिक्षक संगीता गन्ना, सीपीएस के स्थानीय संयोजक दिनेश मरोठी ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यशाला के प्रशिक्षकों एवं प्रायोजक परिवार अनिल सुनील सुराणा (राजगढ़) बंगलौर को जैन पट्ट एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सुशील भंसाली के नेतृत्व में सीपीएस संयोजक दिनेश मरोठी, सह-संयोजक पंकज बैद का विशेष श्रम रहा।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि गणपतलाल कोठारी, अभातेयुप परिवार से राकेश दक, गांधीनगर परिषद अध्यक्ष विनय बैद, नेशनल जोनल प्रशिक्षक परिषद के संस्थापक अध्यक्ष राजेश भंसाली, निवर्तमान अध्यक्ष नरेश बांठिया, पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तित्व की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के अभिभावक भी उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम में टॉप 5 प्रतिभागियों को गिफ्ट से प्रोत्साहित किया गया। सभी संभागियों को सीपीएस कार्यशाला सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मंत्री विकास छाजेड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES
06 July 2022 09:58 PM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com