27 March 2023 10:44 PM
बीकानेर, 27 मार्च। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सुखविंदर सिंह रंधावा, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कल 28 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे संभाग स्तरीय सम्मेलन में भागीदारी निभाने बीकानेर आयेंगे। उनके साथ संभाग से मंत्री प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ नेता गण भी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।तेरापंथ भवन में आयोजित होने वाले इस कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने उसे अंतिम रूप देने का कार्य आज मंत्रियों और पदाधिकारियों ने किया। तेरापंथ भवन के आस पास नालियों सफाई , बिजली व्यवस्था तथा यूटिलिटी की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया है। देर रात तक कार्यकर्ता बैनर , झण्डे लगाने में लगे हुए थे।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपनी टीम के साथ तेरापंथ भवन की तैयारियों को पूरा करने के लिए मुस्तैदी से डटे हुए है। उसके अलावा प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया , काबिना मंत्री डा.बी.डी. कल्ला, गोविंद राम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी , प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, एग्रो बिज़नस बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ,भू दान बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, केशकला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, अंबेडकर पीठ के अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल , प्रदेश सचिव गजेन्द्र साँखला ,रवि पुरोहित, दिलीप बांठिया, गोवर्धन मीणा शिवलाल गोदारा, सुमित कोचर , शांतिलाल सेठिया , राहुल जादूसंगत संजय आचार्य, हीरालाल हर्ष, कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं ।
सरकारी प्रेस नोट के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार को आएंगे बीकानेर
बीकानेर, 28 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मंगलवार प्रातः 9 बजे जयपुर से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 9.40 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री प्रातः 9.45 बजे नाल एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रातः10 बजे बीकानेर आएंगे तथा राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे यहां से प्रस्थान कर नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा दोपहर 2.20 बजे हवाई मार्ग द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
RELATED ARTICLES