28 November 2022 09:19 PM
नई दिल्ली, 28 नवम्बर। रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad vs Shiva Singh) ने वह कर दिखाया है, जिसे कोई क्रिकेटर अब तक नहीं कर सका था। महाराष्ट्र के युवा ओपनर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Ruturaj Gaikwad Vijay Hazare Trophy 2022) के क्वॉर्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश (Maharashtra vs Uttar Pradesh) के खिलाफ एक ओवर में लगातार 7 छक्के उड़ाए। एक छक्का उन्होंने नो गेंद पर लगाया था, जबकि ओवर से कुल 43 रन बने। इसके साथ ही उन्होंने मैच में दोहरा शतक भी पूरा किया। उन्होंने यह कारनामा शिवा सिंह के ओवर में किया, जो पारी का 49वां ओवर कर रहे थे।
रुतुराज ने चौके से ज्यादा उड़ाए छक्के
वह 159 गेंदों में 10 चौके और 16 छक्के उड़ाते हुए 220 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि उनकी टीम ने 50 ओवरों में 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवरों में 6 छक्के उड़ाए थे, जबकि उनसे पहले भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने डोमेस्टिक क्रिकेट में यह कारनामा किया था। अब गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाते हुए इतिहास रच दिया।
मैच में टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। उसके बाद जो कुछ हुआ शायद ही उसे इसकी उम्मीद रही होगी। पिछले मुकाबले में मुंबई को हार के लिए मजबूर करने वाली यूपी पर महाराष्ट्र के ओपनर रुतुराज अकेले ही बरसते रहे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह रिकॉर्ड
उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह रिकॉर्ड बनाया है। महाराष्ट्री की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे राहुल त्रिपाठी (9) के रूप में पहला झटका लगा, जबकि इसके बाद बछाव (11) को कार्तिक त्यागी ने चलता किया तो यूपी टीम का जश्न देखते बन रहा था। इसके बाद बवाने और काजी के विकेट भी जल्दी गिरे, लेकिन रुतुराज थे कि दूसरे छोर पर चौके-छक्के की बरसात कर रहे थे।
शिवा सिंह के एक ओवर में 7 छक्के
पारी का 49वां ओवर करने आए शिवा सिंह की उन्होंने जमकर खबर ली। शुरुआत 5 गेंदों में 5 छक्के लगे तो शिवा प्रेशर में आ गए। इसके बाद छक्का लगाकर रुतुराज ने दोहरा शतक पूरा किया। यहां शिवा और भी बदकिस्मत साबित हुए। यह गेंद नो बॉल रही, जबकि आखिरी गेंद पर फिर बल्ला घमाया तो गेंद हवाई यात्रा पर निगल गई। यह भी 6 रन रहा। इस तरह से एक ओवर में 7 छक्के लग गए।
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
बताते चलें, शिव सिंह के ओवर में 42 रन मारने के बाद, ऋतुराज ने लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. नो बॉल के कारण एक रन आया और शिवा सिंह ने 49वें ओवर में 43 रन बनाए. ऋतुराज लिस्ट-ए क्रिकेट के एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इसी के साथ बल्लेबाज ऋतुराज ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है.
चलिए आपको बताते हैं क्रिकेट 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने छह गेंद में 6 छक्के जड़े हैं
1. गैरी सोबर्स (Garfield Sobers)
गैरी सोबर्स ने साल 1968 में इंग्लिश काउंटी में नॉटिंघमशायर से खेलते हुए ग्लेमॉरगन के मैलकम नैश के ओवर में में छह छक्के जड़े थे.
2. रवि शास्त्री (Ravi Shastri)
भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भी छह छक्के जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. साल 1985 में रवि शास्त्री ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मुकाबले में तिलक राज के ओवर में छह छक्के जड़ दिये. उन्होंने इस तरह गैरी सोबर्स की बराबरी कर ली.
3. हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs)
दक्षिण अफ्रीका के तेजतर्रार बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने साल 2007 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ डैन वैन बंज की ओवर में छह गेंद में छह छक्के जड़ दिया. वह वनडे इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
4 युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
युवराज सिंह के नाम भी छह छक्कों का रिकॉर्ड है.वह इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे और इंटरनेशनल पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होने 6 गेंद में छह छक्के जड़े हैं. साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की ओवर में छह गेंद में छह छक्के जड़ दिया. इसके साथ एक दिलचस्प किस्सा भी है कि, इस ओवर से पहले ही इंग्लैंड के एंड्रु फ्लिंटॉफ में युवराज को भद्दे इशारे कर भड़काया था. इसी गुस्से में आकर युवराज ने तावड़तोड़ 6 छक्के जड़ दिये.
5. जॉर्डन क्लार्क (Jordan Clark)
इंग्लैडं के खिलाड़ी जॉर्डन क्लार्क छह छक्कों का कारनामा करने वाले पांचवें प्रोफेशनल क्रिकेट हैं. साल 2013 में सेकेंड इलेवन मैच में यॉर्कशायर खिलाफ गुरमान रंधावा की ओवर में छह छक्के जड़ दिये.
6. कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard)
वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने ये कारनामा अपने क्रिकेट करियर में दो बार किया है. ये एक अलग ही रिकॉर्ड है. पोलार्ड ने साल 2014 में एडिलेड स्ट्राइकर की ओर से खेलते हुए छह छक्के जड़े थे. लेकिन ये बिग बैश लीग का वॉर्म अप मैच था. वहीं, साल 2021 में पोलार्ड ने एंटीगा में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया. वह युवराज सिंह के बाद दूसरे खिलाड़ी है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के जड़े हैं.
7. मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq)
पाकिस्तान ने मिस्बाह उल हक ने साल 2017 में हॉन्ग कॉन्ग में आयोजी टी20 लीग में छह गेदों में 6 छक्के जड़े थे.
8. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पीन गेंदबाज रवींद्र जडेजा के नाम भी छह छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने साल 2017 में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर डिस्ट्रिक्ट टी20 टूर्नामेंट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था. उन्होने नीलम वामजा के ओवर में ये कारनामा किया था.
9. हजरतुल्लाह जाजई (Hazratullah Jazai)
अफगानिस्तान के क्रिकेटर हजरतुल्लाह जाजर् ने साल 2018 में APL (अफगानिस्तान प्रीमियर लीग) के दौरान अब्दुल्ला मजारी की एक ओवर में 6 छक्के मारे थे. हजरतुल्लाह जाजर्ई काबुल जवानान की ओर से क्रिकेट खेल रहे थे.
10. थिसारा परेरा (Thisara Perera)
श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने साल 2021 में आर्मी स्पोर्ट्स सीसी के लिए खेलते हुए ब्लूमफील्ड क्रिकेट एंड एथलेटिक क्लब के खिलाफ 6 गेंद पर छह छक्के जड़े थे. परेरा ने उस मैच में 13 गेदों में अर्धशतकीय आंकड़े पर पहुंच गए.ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं.
वहीं, अब इन सबस से अलग भारत के क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ ने नया इतिहास रच दिया है. भारत के विजय हजारे ट्रॉफी में रुतुराज ने दोहरा शतकीय पारी खेली. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बी ग्राउंड में 28 नवंबर को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नाबाद 220 रन की धमाकेदार पारी खेली.इस दौरान उन्होंने 49वें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने 7 छक्के जड़े. उन्होंने ओवर की छह गेंदों पर तो छह छक्के जड़े ही. बल्कि एक नो बॉल पर भी उन्होंने छक्का जड़ा. इस हिसाब से ओवर में कुल 43 रन आए, जोकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ये लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में पहली बार है कि किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 7 छक्के जड़े हों. ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह ने फेंका था.
DOUBLE-CENTURY!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
Ruturaj Gaikwad finishes with an unbeaten 2⃣2⃣0⃣* off just 159 balls! 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/cIJsS7QVxK#VijayHazareTrophy | #QF2 | #MAHvUP | @mastercardindia pic.twitter.com/pVRYh4duLk
RELATED ARTICLES