10 March 2023 10:17 PM
बीकानेर , 10 मार्च। पं.जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर राज द्वारा 11 बाल साहित्यकारों को अकादमी द्वारा पुरष्कृत किया जाएगा जिनमे बीकानेर के बाल साहित्यकार मईनुदीन कोहरी नाचीज़ बीकानेरी का भी उनकी पुस्तक " बच्चों का मन " का चयन किया है जिस पे 11हजार रूपये,मानपत्र और स्मृति पत्र देकर जयपुर में स्मान्नित किया जाएगा। कोहरी को पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं कोहरी की यह आठवीं पुस्तक है ।कोहरी ने अकादमी व चयन कर्ताओं का आभार ज्ञापित किया है।
RELATED ARTICLES