19 March 2023 07:17 PM
दिल्ली , 19 मार्च। दिल्ली पुलिस रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई उनकी "महिलाओं का अभी भी यौन उत्पीड़न किया जा रहा है" टिप्पणी को लेकर जारी नोटिस के सिलसिले में उनके आवास पर पहुंची। कांग्रेस नेताओं ने इसे उत्पीड़न करार दिया है।
अधिकारियों ने कहा कि विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में पुलिस दल गांधी के 12 ,तुगलक लेन स्थित आवास पर पहुंचा। सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कांग्रेस नेता को एक प्रश्नावली भेजी थी और उनसे यौन उत्पीड़न के संबंध में उनसे संपर्क करने वाली महिलाओं के बारे में विवरण देने को कहा था।
स्पेशल सीपी, कानून-व्यवस्था, दिल्ली सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि दिल्ली पुलिस की मीटिंग राहुल गांधी के साथ हो गई है, हमने जो जानकारी उनसे मांगी है वे हमें साझा करेंगे। उन्हें एक नोटिस दिया गया है, नोटिस उनके कार्यालय द्वारा रिसिव किया गया है। पुलिस के मुताबिक गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में बयान दिया था कि ''मैंने सुना है कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न हो रहा है।'' अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने उनसे इन पीड़ितों का विवरण देने को कहा था ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एएनआई से कहा, "भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त हुए 45 दिन हो चुके हैं। वे (दिल्ली पुलिस) 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए जा रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए? राहुल गांधी की कानूनी टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी।"
कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी राहुल गांधी के घर पहुंचे। अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली पुलिस के जाने के बाद कहा कि केंद्र सरकार उत्पीड़न कर रही है ।बयान के 45 दिनों के बाद दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति है।
इस मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि जो घटनाक्रम है हम उसका नियामानुसार जवाब देंगे, लेकिन इस तरह से आना कहां तक सही है? भारत जोड़ों यात्रा को खत्म हुए आज 45 दिन हो गए, यह आज पूछ रहे हैं। ये दर्शाता है कि सरकार घबराई हुई है।अभी मुझे अंदर जाने से रोका गया, क्यों रोका गया यह सड़क है यहां कोई भी आ जा सकता है।
वहीं कांग्रेस नेता और सांसद जयराम रमेश ने कहा कि वे माफी की मांग कर रहे हैं। हम कह रहे हैं कि किस बात के लिए माफी मांगे। माफी तो प्रधानमंत्री को अडानी मामले के लिए मांगनी चाहिए। जब वे JPC की मांग स्वीकार करेंगे तब हम बात करेंगे...आज हमारे देश में अघोषित आपातकाल है ये अमृतकाल नहीं आपातकाल है।
इधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने परराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि यह (पुलिस) यहां तक पहुंचे। जब राहुल गांधी ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है।
गहलोत ने कहा कि, इनकी हिम्मत कैसे हो गई कि यह यहां तक पहुंच गए। पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है देश इन्हें माफ नहीं करेगा। आज की हरकत बेहद गंभीर है। जांच करने से कोई इंकार नहीं कर रहा है।
RELATED ARTICLES