16 January 2023 06:39 PM
बीकानेर , 16 जनवरी। पहली बार सरकार ने स्कूलों में होने वाले खेल खेलों में शतरंज को शामिल किया और 66 वी राज्य स्तरीय 14 वर्षीय शतरंज प्रतियोगिता बांदीकुई में दिल्ली पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में 30 जिलों के कुल 266 शतरंज खिलाड़ियों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर की छात्र वर्ग टीम का नेतृत्व जयदीप पुरोहित ने करके टीम को तृतीय स्थान प्राप्त करायान।
बीकानेर की छात्र वर्ग की टीम के कुल नो राउंड में 25.5अंक प्राप्त किए. बीकानेर टीम के जयदीप पुरोहित को सर्टिफिकेट, तृतीय स्थान मेडल व ट्रॉफी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। बीकानेर शतरंज टीम जयदीप,हर्षवर्धन, दक्ष, गौरव शामिल थे। जयदीप व दक्ष दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं व भानु आचार्य से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह छात्रा वर्ग में बीकानेर की टीम ने 25 अंक प्राप्त करके 2 स्थान प्राप्त किया। छात्रा याशिका,अन्वेषण व्यास ने टीम का नेतृत्व किया। छात्रा वर्ग में अन्वेषण आनंदी, तनीषा, स्वाति व याशिका शामिल थे।
RELATED ARTICLES