15 August 2020 03:39 PM
बीकानेर। अभियंत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कला/ रेखाचित्र प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत संपूर्ण भारत से 200+ लोगों को देश की प्रगति व महिलाओं की रक्षा और सम्मान करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश भामू ने बताया कि "देश को आजाद हुए कुल 73 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। हमारा भारत देश महान है, सदैव हमें अपने देश पर गर्व होना चाहिए।" राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण पुरोहित ने बताया कि " भारत देश को आजाद कराने के लिए अनगिनत शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, जिनकी वजह से हम एक आजाद मुल्क के देशवासी हैं। हमें उन शूरवीरों को दिल से शत-शत नमन करना चाहिए।" राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र सचिव निहाल मेनारिया ने बताया कि "हमें अपने कर्तव्य को समझते हुए देश के हित में कार्य करके देश को आत्मनिर्भर बनाना हैं और देश को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाना हैं। समस्त प्रतियोगिताओं मैं संपूर्ण भारत देश से कुल 250 + प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन महाविद्यालय की रा. से. यो. इकाई के छात्र समन्वयक हितांशु सोनी, देव माथुर, भाग्यश्री, दीप्ति भटनागर, मोना, प्रांजुल चौहान, कुणाल, प्रांजल, सुमित, नरेश, लक्ष्य तिवारी, अजय राज, अंशु, हितेश, जयंत, युक्ता, सोनू कुमारी, नेहा, मनीष राजन, अमन तथा सारांश द्वारा किया गया। इकाई द्वारा सभी प्रतियां प्रतिभागियों को ईमेल के माध्यम से प्रतियोगिता प्रमाण पत्र तथा प्रतिबद्धता प्रमाण पत्र भेजे गए हैं।
RELATED ARTICLES