24 January 2023 10:12 PM
बीकानेर, 24 जनवरी (थार न्यूज़)। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में खेले जा रहे तीन दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट आह्वान के दूसरे दिन खिलाडिय़ों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कार्यक्रम संयोजक डॉ. श्रद्धा परमार ने बताया कि मंगलवार को हुए मुकाबलों में पुरुष वॉलीबॉल में कम्प्यूटर और ईआइसीई विभाग ने फाइनल में जगह बनाई। क्रिकेट में कम्प्यूटर और सिविल विभाग ने, फुटबॉल में कम्प्यूटर विभाग ने, कबड्डी में मैकेनिकल और आईटी विभाग ने, बॉस्केट बॉल में सिविल और मैकेनिकल विभाग ने, कैरम में बीबीए और बीसीए विभाग ने, शतरंज में कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने, बैडमिंटन में कोम्प्टर और सिविल ने तथा टेबल टेनिस में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभाग ने जगह बनाई।
फैकल्टी बैडमिंटन फाइनल में डॉ. नवीन शर्मा और डॉ. विनीत राणा से स्वर्ण पदक जीता। रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार को सभी मुकाबलों के फाइनल मैच खेले जायेंगे। सभी खेलों के बाद रंगारंग कार्यक्रम में स्वर्ण पदक, रजत पदक, और कांस्य पदक वितरित किये जायेंगे। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और बीटीयू रजिस्ट्रार अशोक सांगवा शिरकत करेंगे।
RELATED ARTICLES