08 April 2021 09:14 PM
बीकानेर, 8 अप्रेल (थार न्यूज़)। राज्य के एकमात्र विशिष्ट आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोट्र्स स्कूल में गुरुवार को शिक्षा निदेशक आईएएस सौरभ स्वामी द्वारा अवलोकन किया एवं विद्यालय में नवीन विकसित अत्याधुनिक मशीनों से युक्त जिम को भी देखा। इस अवसर पर स्वामी ने कहा कि यह जिम खिलाडिय़ों के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगा। उन्होंने प्रशिक्षक एवं अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि कुमार छंगाणी को इसके सर्वश्रेष्ठ उपयोग हेतु निर्देशित किया। साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को तैयार करने हेतु और भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया।
उन्होंने विद्यालय के मैस भवन, टेबल टेनिस हॉल, स्मार्ट क्लास रूम, गेम आर्ट गैलरी का अवलोकन करते हुए विद्यालय में हुए विकास कार्यों के प्रति संतोष जताया। उन्होंने विद्यालय की जरूरतों की जानकारी स्टॉफ एवं छात्र खिलाडिय़ों से ली। प्रधानाचार्य रमेश कुमार हर्ष ने बताया कि विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगभग 50 लाख रूपए के खेल उपकरण व खेल सामग्री के साथ ही छात्रों के लिए 6 वाटर कूलर, 40 पंखे, 6 कूलर, मैस के लिए बर्तन क्रय की जाने की जानकारी दी। उन्होंने लगभग 10 लाख रुपए के भवन मरम्मत एवं 3 लाख रुपए के फर्नीचर मरम्मत के कार्य करवाए जाने के संबंध में भी बताया।
स्टॉफ द्वारा निदेशक महोदय का विद्यालय की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशीलता और संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर स्टॉफ ऑफिसर रोहताश कुमार, एसजीएफआई इंडिया के कोषाध्यक्ष के सुरेन्द्र सिंह भाटी, उप प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत, आरएचएम मोहनलाल जीनगर, स्टॉफ सचिव गिरधारीराम गोदारा, खेल प्रभारी बोदूराम रेवाड़, शैक्षिक प्रभारी रतनलाल छलाणी, सहायक लेखाधिकारी महेन्द्र व्यास सहित समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा।
RELATED ARTICLES