15 June 2021 06:42 PM
बीकानेर,15 जून।(थार एक्सप्रेस ) विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव हेतु बुधवार को सुबह 7 बजे से 10.30 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि बुधवार को मयूर विहार, उदासर गांव,पेमासर गांव,विराट नगर, वैष्णो धाम, वृंदावन एनक्लेव, जयपुर रोड, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल,आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, होटल बसंत विहार, होटल लालगढ़ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, समता नगर, करणी नगर के सेक्टर नंबर ए, डी, ई, गांधीनगर, गांधी कॉलोनी, वेटरनरी सर्किल,कैलाशपुरी कॉलोनी, नरेंद्र भवन,इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करणी पैलेस,शिक्षा विभाग,रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ ट्यूबवेल,रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना,पुलिस लाईन रोड,गिन्नानी एरिया,चौखूंटी,नगर निगम स्टोर, नूरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोबा बस्ती, हुसैन मस्जिद, कुचीलपुरा, फड़ बाजार मेन रोड, रोशनीघर चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, दैनिक भास्कर, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती,पंवारसर कुआं, महिला मंडल स्कूल, केसरदेसर कुआं के पास,एफसीआई गोदाम के पास, भुट्टो का कुआं, इंद्रा कॉलोनी, उरमूल
सर्किल,सुभाषपुरा,अमरसिंह पुरा, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस कॉलेज हॉस्टल के पीछे, कसाइयों का मोहल्ला, विजया बैंक, मौसम विभाग के पास, श्रीराम नगर, सामुदायिक भवन सेक्टर डी के पास विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
RELATED ARTICLES