21 January 2022 11:15 PM
बीकानेर, 21 जनवरी (थार न्यूज़)। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को दियातरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी मशीन और कोविड-19 वार्ड का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने स्टॉफ के लिए दो क्वार्टर की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सेवाओं को लेकर गंभीर है। गत दो वर्षों में कोरोना संक्रमण की महामारी के साथ डेंगू का भी प्रकोप रहा, लेकिन सरकार ने चिकित्सा सेवाओं को मजबूत कर कहीं पर भी हालात बिगडऩे नहीं दिए।
भाटी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर रहे तथा बीमार पडऩे पर तत्काल चिकित्सा सुविधा मिले इसे सुनिश्चित किया गया है। वैक्सीनेशन पर भी बेहतरीन काम हुआ है। अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अत्याधुनिक एम्बुलेंस भी अस्पतालों को उपलब्ध करवाई गई है, उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाने व बीमारी का नि:शुल्क इलाज करवाने की बात पर विशेष जोर दिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित की गई सीबीसी मशीन के लिए ग्रामीणों ने 4 लाख 60 हजार रुपए का सहयोग किया था। उद्घाटन के बाद भाटी ने मशीन द्वारा की जाने वाली जांच की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को इस मशीन का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक को आने वाले सभी रोगियों की आवश्यकतानुसार जांच करने तथा कोविड-19 वार्ड को अपडेट रखने के निर्देश दिए। भाटी ने कोविड-19 वार्ड में ऑक्सीजन कंसट्रेटर की भी जानकारी ली। भाटी ने दियातरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में थ्रीफेस कनेक्शन देने के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। दियातरा प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रभारी डॉ. संवाईदान ने बताया कि विधायक कोष व पंचायत समिति कोलायत द्वारा 10-10 लाख रुपए व्यय कर इन क्वार्टरों के निर्माण करवाया जाएगा। क्वार्टर बन जाने से स्टॉफ को काफी सहूलियत होगी।
ऊर्जा मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी का निर्माण करवाने के लिए विधायक कोष से 15 लाख रुपए व्यय करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए यदि और राशि की जरूरत पड़ेगी तो दिलवाई जाएगी। भंवरलाल कड़ेला ने भाटी का स्वागत व अभिनंदन किया और स्थानीय आवश्यकताओं की जानकारी दी। कड़ेला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करने, उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय खुलवाने की मांग की।
भाटी ने विद्युत विभाग के अभियंता को कोलायत विधानसभा क्षेत्र की समस्त ढाणियों को बिजली कनेक्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली से वंचित ढाणियों का सर्वे कर विद्युत से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि दियातरा की आठवीं तक स्कूल को क्रमोन्नत करवाने का प्रयास किया जायेगा। भाटी ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री रहते कोलायत विधानसभा क्षेत्र में चार राजकीय कॉलेज खुलवाएं थे। अब ऊर्जा विभाग का दायित्व मिला है। अत: बिजली की समस्या नहीं रहेगी। नवीन जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं यदि और आवश्यकता होगी तो जल्द ही स्वीकृत करवाए जाएंगे। क्षेत्र में विद्युत के सुदृढ़ीकरण में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। भाटी ने कहा कि कॉविड 19 की दूसरी लहर के दौरान कोलायत विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया गया था। आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के लिए विधायक कोष से 90 लाख रुपये स्वीकृत किये गये।
मंत्री ने ऊर्जा संबंधी समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया। भाटी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में बिजली संबंधित समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो। जितनी भी ढाणिया बिजली कनेक्शन से वंचित है, उनका सर्वे कर बिजली से जोड़ा जाए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत राणेरी के नया गांव में जीएसएस बनवाने व जीएसएस दियातरा ट्रांसफार्मर बढ़ाने, ग्राम पंचायत भानेका गांव में घरेलू बिजली व कृषि कुओं की बिजली अलग अलग करने की मांग की।
इस अवसर पर झंवर लाल सेठिया, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, एक्स ई एन बिजली विभाग बीआरके रंजन, ब्लॉक सीएमओ डॉक्टर सुनील जैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता नफीस खान, तहसीलदार कोलायत सुल्तान सिंह, पीएचइडी एईएन कैलाश वर्मा, खेमाराम मेघवाल, शिव सिंह, प्राचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा भंवरलाल कड़ेला, पूर्व प्राचार्य असलेख करणदान, मदन सिंह उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com