16 March 2022 04:09 PM
बीकानेर , 16 मार्च। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा रोटरी भवन प्रांगण में फागोत्सव एवम होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रकल्प संयोजक रोटे डॉ पुनीत खत्री ने बताया कि आपसी मेलजोल और पारिवारिक हर्ष एवम उल्लास को साकार करते होली मिलन आयोजन में राधा कृष्ण नृत्य एवम गीत द्वारा इनकी लीलाओं का खूबसूरत प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके साथ साथ वृंदावन धाम के स्वरूप सभी महिला एवम पुरुष साथियों ने इनके साथ फूलों की होली खेल कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
इसके साथ साथ संयोजक रोटे आलोक ग्रोवर ने बताया कि बीकानेर की संस्कृति को साकार करते हुए चंग धमाल का आयोजन किया गया, जिस पर राजस्थानी कलाकारों ने समाज से जुड़े गीतों की प्रस्तूति दी एवम सभी साथियों सहित नृत्य प्रस्तुत किया। प्रकल्प से जुड़े रोटे शकील अहमद ने बताया कि बीकानेर के ख्यातिनाम HMV ग्रुप के कलाकारों ने होली धमाल गीत एवम नृत्य द्वारा सभी का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध साफा कलाकार श्री महेंद्र जी सेवग ने प्रकल्प संयोजको को अपनी जादुई गति से साफा पहना कर अपनी अनूठी कलाकारी का बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुतिकरण किया। रोटरी मरुधरा क्लब अध्यक्ष रोटे राजेश बवेजा एवम सचिव रोटे पंकज पारीक ने सभी कलाकारों एवम टीम संयोजन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया।
क्लब से जुड़े सभी साथीयों एवम उनके परिवारजन ने प्रकल्प संयोजक रोटे डॉ पुनीत खत्री, रोटे मनोज सोलंकी, रोटे शकील अहमद, रोटे आलोक ग्रोवर एवम रोटे ऋषि धामु जी के प्रयासों से आयोजित इस उम्दा आयोजन की सराहना की।कार्यक्रम में मंच संचालन रोटे विनय हर्ष एवम रोटे नरेश मीर ने किया। स्नेह एवम सौहार्द बना रहे एवम समाज मे व्याप्त आपसी द्वेष की भावना होली के रंगों में धुल जाए एवम समाज मे एकजुटता आये इसी कामना के साथ सभी ने एकदूसरे को होली की शुभकामनाये दी एवम भोज का आनंद लिया।
RELATED ARTICLES