15 January 2022 09:54 PM
जयपुर, 15 जनवरी। भारत सरकार के उपक्रम गैस एथोरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (गैल) के विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) को विकलांगों के पुर्नवास के लिए सहयोग दिया हैं । गैल और बी.एम.वी.एस.एस. के बीच एक अनुबन्ध हुआ हैं, जिसके अन्तर्गत कुल 475 विकलांगों को जनवरी 2021 से मार्च 2022 का पुर्नवास किया जाएगा । बी.एम.वी.एस.एस. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहे रहे आर.के. अग्रवाल ने बताया कि गैल द्वारा दिए गए सहयोग से 380 विकलांगों को कृत्रिम पैर और कैलिपर्स दिए जाऐंगे इसके अलावा 95 विकलांगों को बैसाखियाँ वितरित की जाएगी ।
गैल की वरिष्ठ मैनेजर अंजली सूद के अनुसार गैट ने विकलांगों को पुर्नवास के लिए प्रतिष्ठित बी.एम.वी.एस.एस. को यह सहयोग सामाजिक सरोकार दायित्व (सी.एस.आर.) के अन्तर्गत दिया हैं । इस योजना के अन्तर्गत जयपुर में मालवीया नगर स्थित बी.एम.वी.एस.एस. के केन्द्र में गैल के सहयोग से विकलांगों के पुर्नवास का कार्य शुरू हो चुका हैं ।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता ने कहा कि गैल का सहयोग प्रशंसनीय हैं । उन्होंने कहा कि गैल की इसी तरह से सहयोग भविष्य में भी बना रहेगा. डी.आर. मेहता ने बताया कि भारत सरकार के कई उपक्रम जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंक और उत्पादन इकाईयाँ शामिल हैं बी.एम.वी.एस.एस. को विकलांगों के पुर्नवास के लिए सहयोग करती रही हैं । बी.एम.वी.एस.एस. के सचिव भूपेन्द्र राज मेहता के अनुसार गैल इण्डिया के सहयोग से अगले तीन महीनों मेंदेश के विभिन्न भागों से आए विकलांगों को कृत्रिम पैर और उपकरण प्रदान करने के कार्य के अन्तर्गत 475 विकलांगों को दिनांक 31 मार्च 2022 तक लाभान्वित किया जाएगा ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com