26 October 2022 01:48 AM
जयपुर , 26 अक्टूबर। भारतीय सेना द्वारा गौरव सेनानी रैली का आयोजन डॉ करनी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में 30 अक्टूबर 2022 सुबह 0930h बजे से किया जा रहा है । ये रैली राजस्थान के बीकानेर और नागौर जिलों के वीर सेनानियों के लिये आयोजित की जा रही है । इस रैली का लक्ष्य गौरव सेनानीयों और वीरनारीयों की समस्याओं का निवारण और नवीनतम नीतियों तथा नौकरी के अवसरों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है ।
रिकार्ड कार्यालय, रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय, ई सी एच एस, आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट विभाग, पूर्व सैनिक सहायता केंद्र, जिला सैनिक बोर्ड के साथ साथ भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के शिविर भी रैली में लगाये जायेंगे । जिला प्रशासन के सौजन्य से बैंक समस्या निवारण विभाग, प्रशासनिक शिकायत समाधान व अन्य सहायता केन्द्रो के स्टॉल इस शिविर में वीर सेनानियों के लिये लगाये जायेंगे । सैन्य अस्पताल बीकानेर की ओर से भी एक चिकित्सा शिविर भी इस रैली में लगाया जाएगा ।
रैली में गौरव सेनानियों, वीरनारीयों एवं उनके परिवार जनों के लिये परिवहन का प्रबंध पहले से नियुक्त की गयी जगहों से किया जायगा । शिविर में हिस्सा लेने वाले गौरव सेनानियों, वीरनारीयों एवं उनके परिवार जनों के लिए जलपान और भोजन कि व्यवस्था भी की गयी है
Related Link
HEllo
Hello
RELATED ARTICLES