27 February 2022 11:07 PM
जयपुर, 27 फरवरी (थार न्यूज़)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार यूक्रेन से रात को मुंबई लाई गई राजस्थान की छात्राओं को प्रात: उड़ान संख्या 6ई 5384 इंडिगो मुंबई से 8.55 पूर्वाह्न जयपुर भेजा गया। इनकी फ़्लाइट प्रात: 10.30 बजे जयपुर पहुंची जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार सभी प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन छात्राओं के प्रति अति संवेदनशील रहे। उन्होंने जब तक छात्राएं सुरक्षित जयपुर नहीं पहुँच गईं तब तक पल-पल की जानकारी ली। इस फ़्लाइट में जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर और रावतभाटा की छात्राएँ थीं। रात्रिकाल में इन सभी छात्राओं को सुरक्षित राजस्थान भवन ले जाया गया, जहाँ ठहरने व भोजन का उचित प्रबंध किया गया। फिर प्रात: इनकी फ़्लाइट की व्यवस्था कर इन्हें मुंबई एयरपोर्ट लाया गया। वहाँ से ये छात्राएँ जयपुर पहुँची।
आयुक्त राजस्थान फ़ाउंडेशन एवं राज्य नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में राजस्थान भवन के अधिकारी मनोज तिवारी और सौरभ सिन्हा ने पूरी जि़म्मेदारी से इन छात्राओं के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। सभी छात्राओं ने राज्य सरकार द्वारा किए गए सभी प्रबंधों की भरसक प्रशंसा की और कहा कि उन्हें इस पूरे सफर के दौरान कोई भी परेशानी राजस्थान सरकार ने नहीं होने दी। आगे भी राज्य सरकार यूक्रेन में फँसे राजस्थानी छात्र- छात्राओं को भारत लाने व सुरक्षित घर पहुँचाने की पूरी व्यवस्था करेगी। यह जानकारी आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन एवं राज्य नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने दी।
RELATED ARTICLES