24 January 2023 08:38 PM
बेंगलुरु , 24 जनवरी। वैष्णोदेवी लश ग्रीन्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक तथा जीतो बैंगलोर (उत्तर) के संयुक्त सचिव एवं अभातेयुप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया के निवास स्थान पर एक विविध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में श्रीहरि बोरिकर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री और अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के संगठन मंत्री (उत्तर क्षेत्र), डॉ. सीमा सिंह, प्रोफेसर, कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सलाहकार और अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा सत्य प्रकाश राय,अधिवक्ता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद विशेष रूप से आमंत्रित रहे। सत्यप्रकाश ने अपने उद्मोधन में कहा की हमारा संगठन गैर राजनितिक संगठन है। राजनितिक लोगों के लिए संगठन में कोई स्थान नहीं होता। श्रीहरी ने बताया की हमारे संगठन ने अधिवक्ताओं के हित में अनेकों कार्य किये है। डॉ सीमा सिंह ने कहा की कानून हमारे जीवन का वह विषय है, जो हमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाला है। अधिकांश समय यह हम में से कई लोगों द्वारा गलत समझा जा रहा है। मेरा मुख्य उद्देश्य आज की इस गोष्ठी के माध्यम से सरलतम रूप में कानूनों के बारे में जागरूकता फैलाना है, ताकि देश का प्रत्येक नागरिक इसे आसानी से समझ सके। इस बैठक में तेरापंथ सभा गाँधी नगर के अध्यक्ष कमलसिंह दुगड़,तेरापंथ सभा राजराजेश्वरी नगर के अध्यक्ष छतरसिंह सेठिया, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज दुगड़, अभातेयुप से दिनेश पोकरणा, जैन तेरापंथ न्यूज से मुकेश भटेवरा, तेयुप विजयनगर अध्यक्ष श्रेयांश गोलछा, तेयुप राजराजेश्वरी नगर अध्यक्ष कौशल लोढ़ा एवं सभी संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मनीष पगारिया एवं देवेंद्र नाहटा ने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गीत की शानदार प्रस्तुति दी। पधारे हुए अधिवक्ता परिषद् के समस्त पदाधिकारियों का सम्मान कटारिया परिवार द्वारा किया गया। गोष्ठी का सफल संचालन विमल कटारिया ने किया आभार ज्ञापन श्रीमती मधु कटारिया ने किया।
RELATED ARTICLES