25 January 2023 05:56 PM
बीकानेर , 25 जनवरी। बीकानेर जिले में मोखमपुरा व महाजन के बीच सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में 5 घायल हुए है। घायलों में 2 की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी ।यह दुर्घटना बीकानेर के महाजन में हुई । महाजन थाना अधिकारी अनिल झांझडिया ने थार एक्सप्रेस को बताया कि ट्रक व नयी बोलेरो कैंपर गाड़ी में नेशनल हाइवे पर टक्कर से भीषण सड़क दुर्घटना हुई। बोलेरो में सवार 3 लोग गंभीर घायल हो गए थे तथा दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । हादसे के बाद जीप में सवार 3 लोगो को महाजन अस्पताल भिजवाया गया। उनमे से राकेश पुत्र बेघराम र गोदारा की मौत हो गयी. दो मृतकों में महेंद्र पुत्र भंवर लाल व रणवीर पुत्र बृजलाल जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार घुसयाणा गावं से बारात में जाकर आ रहे थे।विवाह हो जाने पर दूल्हे के घरवालों को सबसे पहले बधाई देने की चाहत में सबसे आगे जा रहे थे. बोलेरो में सवार हरिराम , मुखराम व राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। महाजन CHC अधिकारी डॉ नरेंद्र झांझडिया ने बताया कि हरिराम , मुखराम को प्रथम ऐड देकर बीकानेर पीबीएम भेज दिया गया। इस दुर्घटना में महाजन थानाधिकारी ने तत्परता से घायलों को अस्पताल भिजवाया तथा जाम रास्ते खुलवाने की व्यवस्था की. बोलेरा की नंबर पलेट पर भारत सरकार लिखा हुआ था शायद किसी भारत सरकार के कार्यालय में लगी हुयी थी। शवों को महाजन CHC में रखा गया है कल सुबह पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को दिये जाएंगे.
RELATED ARTICLES