21 January 2023 11:24 PM
नई दिल्ली, 21 जनवरी (थार न्यूज़)। खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर एक बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया गया है। तोमर ने बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान दिए थे। बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों को तोमर ने बेबुनियाद बताया था। हालांकि पहलवानों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर एक जांच कमिटी का गठित की गई है और रिपोर्ट आने तक बृजभूषण सिंह इस मामले पर फिलहाल कुछ नहीं कहेंगे। खेल मंत्रालय ने पाया कि वर्ष 2002 में भारतीय कुश्ती संघ के सेक्रेटरी नियुक्त हुए विनोद तोमर की मौजूदगी वर्तमान हालात के लिए हानिकारक हो सकती है। ऐसे में उनके निलंबन का यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक औप बजरंग पूनिया जैसे स्टार पहलवानों कुश्ती संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर शोषण का आरोप लगाया है। ऐसे में खेल मंत्रालय और सरकार से इन पहलवानों ने मांग की है अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को उनके पद हटाया जाए। इस पूरे मामले पर विनेश फोगाट ने शोषण के सबूत पेश करने की भी बात कही है। पूरे मामले पर खेल मंत्रालय और ओलिंपिक संघ करीब से अपनी नजर बनाए हुए है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगे आरोप के बाद अब ओलिंपिक संघ की तरफ से एक सात सदस्यीय कमिटी का गठन भी किया गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद बृजभूषण सिंह पर फैसला लिया जाएगा।
वहीं इस पूरे मामले पर बृजभूषण सिंह का कहना है कि उन पर लगे सभी तरह के आरोप पूरी तरह के गलत है। पहलवानों ने जो आरोप लगाए हैं उसमें कोई सच्चाई नहीं है। अगर मेरे खिलाफ किसी भी तरह का शोषण का कोई आरोप है तो उसका सबूत पेश करें। सिंह ने कहा कि वह अगर अपना पक्ष रखेंगे तो सुनामी आ जाएगी। हालांकि यह पूरा मामला अब हाई प्रोफाइल हो चुका है और जांच कमिटी की रिपोर्ट के बाद ही अब कोई निर्णय लिया जाएगा।
RELATED ARTICLES