24 March 2023 12:20 PM
बीकानेर , 24 मार्च। भारतीय उच्चायोग , लंदन में दिनांक 20मार्च को यू.के. हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिस में वर्ष 2019, 2021 एवं 2022 के सम्मान दिये गये । इस बार के दो सम्मान,राजस्थान के अलवर में बल्लुपुरा गाँव के गंगासिह रोहड़ की पुत्री इंदु बारौठ (चारण) को 2019 का सर जॉन गिलक्रिस्ट हिन्दी शिक्षण सम्मान तथा 2022 का सर फ़ेड्रिक पिंकोट हिन्दी प्रचार प्रसार सम्मान इनकी गुरुकुल यूके संस्था को मिला । ये पुरस्कार भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी द्वारा प्रदान किये गये जिसमें £251 , अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिन्ह तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इंदु बारौठ (चारण) लंदन में रहकर अपनी मायड. भाषा को पढाने के साथ साथ सुचारु रुप से प्रचार प्रसार कर रहीं है । पुरस्कार समारोह में यूके के प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि, हिन्दी प्रेमी तथा संस्थाओं की उपस्थिति रही।
RELATED ARTICLES