09 May 2023 07:49 PM
गंगाशहर , 9 मई। अंटालिया निवासी मुम्बई प्रवासी श्री रौनक जैन एवं श्रीमती खुशबू जैन की वैवाहिक वर्षगांठ जैन संस्कार विधि द्वारा संपन्न करवाई गई। जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम को विधिवत मंत्रोच्चार के द्वारा जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाया।
संस्कारक देवेन्द्र डागा ने रौनक जी एवं श्रीमती खुशबू जी जैन के लिए मंगलमय भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर मंगल भावना यंत्र प्रदान किया। जैन संस्कारक ने परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया, जिन्होंने जैन संस्कार विधि से वैवाहिक वर्षगांठ का कार्यक्रम करवाया और यह उम्मीद जताई कि आगे भी जैन संस्कार विधि को जन-जन की विधि बनाई जाए ऐसा प्रयास हम सबको मिलकर करना है।
इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक मोहन लाल बड़ाला, कन्हैया लाल डागा आदि समाज के गणमान्य जन की उपस्थिति रही। मंजू श्रीश्रीमाल ने कहा कि जैन संस्कार विधि द्वारा आयोजित वैवाहिक वर्षगांठ कार्यक्रम से पूरा परिवार अति प्रसन्न है और तेरापंथ युवक परिषद्,गंगाशहर को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया। मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम परिसम्पन्न हुआ।
RELATED ARTICLES
भागवत कथा स्थल पर कृष्ण जन्मोत्सव व नंदोत्सव में भक्ति, नृत्य व जयकारों की गूंज
27 May 2023 03:57 PM